नया आकाश मात्र 2276 रुपए में होगा आपके हाथ में

Uncategorized

टैब की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जनवरी 2014 तक आकाश टैबलेट का अगला वर्जन बाजार में उपलब्ध होगा। सरकार ने इस टैबलेट की कीमत मात्र 2276 रुपए रखी है।
टेलीकॉम समिट में अपने भाषण के दौरान टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि “सस्ता टैबलेट आकाश का अगला वर्जन बनकर तैयार है और यह युवाओं को जनवरी 2014 से मिलना शुरू हो जाएगा।”
akash-tablet-50b7aa7c8cdf1_l[banneergarden id=”8″]
महज 12 हजार में खरीदें गूगल नेक्सस
अपने भाषण में आगे कपिल सिब्बल ने बताया कि “आकाश के इस अगली पीढ़ी वाले टैब के निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पूरी दुनिया की लगभग 12 कंपनियां इसके आर्डर के लिए तैयार हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जनवरी 2014 तक भारतीय छात्रों को कम कीमत का ये टैबलेट उपलब्ध हो जाएगा।”
इस नए टैबलेट के नए फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये नया टैबलेट 4जी तकनीक सपोर्टेड होगा। साथ ही इसमें ब्लूटूथ फीचर भी एड किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″]

फोटो के लीक से टैबलेट की दुनिया में तहलका

सरकार ने इस नए टैबलेट की कीमत 49.98 यूएस डॉलर तय की है। जो मात्र 2276 रुपए है। अगर अपने वादे पर सरकार कायम रहेगी तो आऩे वाले साल की शुरूआत ही भारतीय युवाओं के लिए खुशियां लेकर आएंगी।