बीटीसी: ऑनलाइन पंजीकरण आज से, ई-चालान 29 से

Uncategorized

UP BTC JNIउत्तर प्रदेश में बीटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राओं को बीटीसी के वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

इसके बाद 29 जुलाई से ई-चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पंजीकरण 16 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। दो वर्षीय बीटीसी कोर्स के लिए प्रदेश में मौजूदा समय 32,950 सीटें हैं। इसमें सरकारी में 10,400 और 451 निजी कॉलेजों में 22,550 सीटें हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सरकारी सीटें अभी कुछ और बढ़ सकती हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इसके लिए प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को भेज दिया है।

इस बार छात्रों की सुविधाओं के लिए उन्हें सभी जिलों में आवेदन की छूट दी गई है। ई-चालान 29 जुलाई से स्टेट बैंक से बनवाए जा सकेंगे। ई-चालान 19 अगस्त तक बनवाए जा सकेंगे।

ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद से 31 जुलाई से 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन में गलती पर 25 अगस्त से 1 सितंबर के बीच उसे संशोधित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के लिए चयनितों को 10 जिलों के विकल्प की छूट होगी।