पटना में नरेंद्र मोदी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा

Uncategorized

दिल्‍ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर नफरत फैलाने और एक खास समुदाय के खिलाफ विपरीत टिप्पणी करने के मामले में जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव डॉ. विनय कुमार सिंह बिहारी भैया ने पटना के मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया है।

[bannergarden id=”11″]Modiडॉ. बिहारी ने नरेंद्र मोदी के हाल में दिए गए तीन बयानों को शामिल कर देशद्रोह का मामला चलाने का कोर्ट से आग्रह किया है। उन्होंने कोर्ट में दाखिल अपने परिवाद पत्र में कहा है कि भाजपा के प्रचार अभियान का प्रमुख मनोनीत होने के बाद उन्होंने देश से किसानों से सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के नाम पर लोहे का एक सामान या औजार देने को कहा है। जिससे साबित होता है कि वह औजार जमा कर डराना चाहते हैं। डॉ. बिहारी ने कोर्ट से आग्रह किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मामले की परिवाद संख्या 2444 है। सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।
[bannergarden id=”8″]