कनेक्शन काटने गयी विद्युत टीम के लाइन मैन को बकायेदार ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज नगर क्षेत्र में बिजली बकायेदारो के खिलाफ अभियान के दौरान मंगलवार को डिस्कनेक्शन टीम मोहल्ला चिलॉका में बकायेदार राजबहादुर के घर पहुची और बकाया जमा करने को कहा। बिल में गड़बड़ी की शिकायत पर विद्युत विभाग के जेई सौरभ मिश्रा ने बिल दिखाने को कहा। बिल न दिखाये जाने पर जेई ने अपने लाइन मेन चरन सिंह को कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। लाइनमेन कनेक्शन काटने पहुचा तो बकायेदार के पुत्र रिंकू ने उसकी धुनाई कर दी। इसकी जानकारी जेई ने कोतवाली में दी और रिंकू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।