FARRUKHABAD : दिल्ली से प्राइवेट बस में आ रहे युवक से बदमाशों ने ढाई लाख रूपये की लूट कर ली। बदमाशों ने बेरहमी से युवक को मारापीटा। बस चालक व कंडैक्टर ने युवक को सड़क किनारे फेंक दिया। घायल युवक को सड़क किनारे पडा देखकर लोगों ने पहचान करते हुये उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजनों ने युवक को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल ने युवक से घटना की जानकारी कर जाँच पड़ताल की।
[bannergarden id=”8″]
कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर खटको निवासी रावेज पुत्र सराजुद्दीन लहंगा चुनरी का काम करता है। इसी के चलते लगभग सात दिन पूर्व कायमगंज से लहंगा चुनरी लेकर दिल्ली गया हुआ था। जब रावेज ने लहंगा चुनरी को बंेच लिया तब वह घर आने के लिए बीती रात प्राइवेट चतुर्वेदी बस सेवा से कायमगंज आने के लिए बैठा था। रावेज के पास लगभग ढाई लाख रूपये की भारी रकम थी। वहीं रावेज अपने साथ कीमती कपडे आदि सामान भी घर ला रहा था। चतुर्वेदी बस में बदमाशों ने रावेज की जमकर पिटाई कर उससे ढाई लाख रूपये लूट लिये वहीं कीमती कपडे मोबाइल आदि सामान भी लूट लिया। जब लूट के शिकार युवक की खबर कंडैक्टर व चालक को लगी। तब कंडैक्टर व चालक ने युवक को कायमगंज क्षेत्र के गांव मीरपुर के पास बस से नीचे फेंक दिया और भाग निकला।
[bannergarden id=”11″]
वहां मौजूद लोगों ने चतुर्वेदी बस संख्या यूपी 76 के 1460 को रोकना चाहा। लेकिन बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने युवक की पहचान रावेज के रूप में की तथा रावेज के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन रावेज को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी मो0 मुस्लिम खां ने घायल युवक से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली।
रावेज के भाई गुड्डू ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जब चतुर्वेदी बस सर्विस से हम लोगों ने सम्पर्क साधा तो उन्होंने घटना से सम्बन्धित जानकारी देने से मना कर दिया और उन्होंने कहा कि युवक हमारी गाड़ी में था ही नहीं। युवक की तलाशी के दौरान युवक की पैन्ट की पिछली जेब से विमल चतुर्वेदी टैवल्स फर्रूखाबाद बस स्टेशन के पास टिकट संख्या 6293 दिनांक 16.7.2013 टिकट मिला।