लखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि बेसिक शिक्षा में कार्यरत एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर परिषदीय विालयों में समायोजित कराया जाए। प्रथम चरण में 60 हजार शिक्षामित्रों को दिसंबर तक प्रशिक्षण पूर्ण कराकर जनवरी 2014 में समायोजन करा दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उच्च प्राथमिक परिषदीय विालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29 हजार तीन सौ चौंतीस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 29 अगस्त से प्रारंभ कराकर 31 अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पदोन्नति कोटे से भरने वाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों में भी पदोन्नति की कार्रवाई 31 जुलाई तक पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में लेखपाल के रिक्त छह हजार पदों पर भर्ती की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ कराने के वित्त विभाग के साथ अलग से एक बैठक की जाए।
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग अगस्त माह के पहले रिक्त लगभग 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों का विज्ञापन अवश्य निर्गत कर दे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]