नगर के कालेजों में जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही लगे हाउसफुल के बोर्ड

Uncategorized

FARRUKHABAD : सरकार द्वारा भले ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू कर दिया गया हो, सभी को जहां चाहे वहां एडमीशन पाने की खुली छूट हो लेकिन ऐसा जनपद के स्कूल व कालेजों में नहीं चलता। शहर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्कूल व कालेजों में जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही हाउसफुल के बोर्ड लगा दिये गये हैं। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि यही कालेज व स्कूल बैकडोर से अधिक रकम वसूलकर एडमीशन कर रहे हैं।

shree ram sachan[bannergarden id=”8″]

गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि शहर के बद्री विशाल कालेज, डीएन डिग्री कालेज, नारायण आर्य कन्या इंटर कालेज, मनमोहन सिंह कनौडिया इंटर कालेज में अभी जुलाई का दूसरा सप्ताह भी नहीं खत्म हुआ कि सीटें फुल हो जाने की बात कही जा रही है। कनौडिया विद्यालय में तो हाउसफुल का बोर्ड तक लटका दिया गया है। जबकि हकीकत में इन विद्यालयों में बैकडोर से अधिक रुपये लेकर धड़ल्ले से प्रवेश धन्नासेठों के बच्चों को दिये जा रहे हैं और गरीबों के बच्चे मारे मारे घूम रहे हैं।

[bannergarden id=”11″]

कांग्रेसियों ने मांग की कि सभी कालेजों में रिक्त सीटों की जांच करायी जाये व दोषी पाये जाने पर कालेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जाये। वहीं कांग्रेसियों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा चलायी जा रही राशनकार्ड बनाने की योजना के अन्तर्गत घर घर राशनकार्ड निरीक्षण नहीं हो रहा है। जिससे काफी फर्जीबाड़े की भी संभावना है। प्रशासनिक योजनाओं की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी बैठे बैठे देख रहे हैं। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान पुन्नी शुक्ला, अलाउद्दीन, रिजवान, अजय निराला, मोहम्मद शफीक, नफीश हुसैन, अभिषेक कटियार, शिवम तिवारी, प्रभात कटियार, संजीव मिश्रा, कन्हैया बाथम आदि लोग मौजूद रहे।