इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सवालों और उनके जवाबों को लेकर आई आपत्तियों का परीक्षण लगभग पूरा होने को है। सभी वर्गो की परीक्षाओं में महज दस सवाल ऐसे हैं जिन पर परीक्षार्थियों को मुख्य रूप से आपत्ति है। अधिकांश परीक्षार्थियों ने उन्हीं के बाबत टीईटी में आपत्तियां भेजी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार अगले दो दिनों में इनका परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा। बुधवार के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो सकता है।