अपडेट: शुक्रवार को प्रात: नौ बजे अन्ना पहुंचेगें रामलीला ग्राउंड

Uncategorized

अन्ना अपना आंदोलन रामलीला मैदान से चलाने के लिए तैयार हो गए हैं. उनके अनशन का आज तीसरा दिन है. पढ़िए लाइव अपडेट

3.00 PM अन्ना हजारे के करीबी अरविंद केजरीवाल, जो अन्ना अभियान के मामले में सबसे आगे है ने कहा कि रामलीला मैदान की जमीन तैयार करने की जरूरत है ।इसके परिदृश्य में, यह निर्णय लिया गया है कि अन्ना विरोध स्थल पर शुक्रवार को जायेंगे।.

स्वामी अग्निवेश, ने घोषणा की है कि अन्ना शुक्रवार को प्रात: 9 और 10 बजे के बीच रामलीला मैदान के लिए  अपने समर्थकों के साथ  तिहाड़ जेल छोडोंगे।

अग्निवेश कहा कि काम युद्ध स्तर पर रामलीला मैदान में है और विश्वास है कि सब कुछ जगह में आज शाम तक हो जाएगा.

अन्ना हजारे के आंदोलन के आगे बेबस सरकार झुक गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नल बी.के. गुप्ता ने रामलीला मैदान में अनशन के लिए अन्ना को 15 दिन का समय दिया है.

दिल्ली पुलिस ने हजारे के अनशन पर लगाई गई वे सभी शर्तें वापस ले लीं, जो हमें स्वीकार्य नहीं थी. अन्ना ने यह समझौता मंज़ूर कर लिया है. अन्ना दोपहर तीन बजे के बाद रामलीला मैदान में अपना अनशन जारी रखेंगे.  आज उनके आंदोलन का तीसरा दिन है.

अन्‍ना लाइव के ताज़ा अपडेट देखने के लिए कृपया इस पेज को रिफ्रेश करते रहें

4:30 बजे। केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने की बात पर टीम अन्‍ना कोई समझौता नहीं करेगी।

4:00 बजे। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अन्‍ना हजारे शुक्रवार की सुबह 7 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उनका अनशन अभी जारी है।

3:00 बजे।
रामलीला मैदान पर तैयारियों को का जायजा लेने के बाद किरण बेदी ने कहा कि अन्‍ना हजारे आज अनशन स्‍थल नहीं पहुंच पायेंगे, लिहाजा वो शुक्रवार की सुबह ही रामलीला मैदान जायेंगे।

2:30 बजे। रामलीला मैदान की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्‍मेदारी किरण बेदी को दी गई है। किरण बेदी हर तीन घंटे के अंदर मैदान की स्थिति से अन्‍ना हजारे को अवगत करायेंगी। हालांकि यह भी खबर है कि अगर रिपोर्ट सकारात्‍मक हुई तो अन्‍ना के आने का समय बदल भी सकता है।

1:30 बजे। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अन्‍ना हजारे अब कल यानी शुक्रवार को जेल से बाहर निकलेंगे और वो यहां से सीधे रामलीला मैदान जायेंगे।

1:17 बजे। 48 घंटों के आनशन के बाद भी अन्‍ना हजारे का ब्‍लड प्रेशर नॉर्मल है। उनका ब्‍लड शुगर भी ठीक चल रहा है। यह जानकारी टीम अन्‍ना द्वारा बुलाये गये डॉक्‍टर ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बतायी।

1:14 बजे।
लखनऊ विश्‍वविद्यालय के सभी शिक्षक अन्‍ना के आंदोलन में भाग लेने के लिए छुट्टी पर चले गये हैं। वहीं हाईकोर्ट के वकील पहले से ही हड़ताल पर हैं। साथ ही राज्‍यकर्मचारी संघ ने भी काम छोड़ कर अन्‍ना का समर्थन शुरू कर दिया है।

1: बजे। अन्‍ना हजारे के समर्थन में पुणे में इंफोसिस और माइंडट्री के कर्मी एक ह्यूमन चेन बनाने जा रहे हैं। यहां अन्‍ना के समर्थन में नारेबाजी जारी है।

12:45 बजे। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैदान साफ होने तक अन्‍ना जेल में ही रहेंगे।

  • 12: 34 बजे। दिन में तीन बजे फैसला होगा कि बाबा रामदेव, अन्ना हजारे के साथ अनशन करेगें या नहीं। अन्ना टीम अन्ना के साथ मिलकर इस बात पर फैसला करेगी।
    • 12:14 : जब तक रामलीला मैदान लोगों के बैठने लायक नहीं हो जाएगा. अन्ना जेल से ही आंदोलन चलाएंगे.
    • 12:11 : उन्होंने ट्विट किया कि आंदोलनकारी को जेल संभव है, आंदोलन को नहीं.
    • 12:10 : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अन्ना के समर्थन में आए.
    • 12:07 : दिल्ली पुलिस ने जे पी पार्क से धारा 144 हटाई. यही पर अन्ना का प्रस्तावित अनशन होना था.
    • 11:43 : एमसीडी के डिप्टी चेयरमैन योगेश चंदोलिया ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पूरा रामलीला मैदान सिविल सोसायटी को दे दिया जाएगा.
    • 11:41 : मुंबई में डब्बे वाले भी अन्ना के समर्थन में कल एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे.
    • 11:40 : बिजली, पानी और अन्य चीजों की व्यवस्था सिविल सोसायटी को करनी होगी.
    • 11:39 : रामलीला मैदान में 88 हजार लोगों के बैठने की जगह है.
    • 11:39 : पार्क का आधा हिस्स दोपहल 2 बजे तक सिविल सोसायटी को दे दिया जाएगा: सुभाष आर्या
    • 11:08 : पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे, फायरिंग नहीं की जाएगी. सिविल सोसायटी यह लिखित हलफनामा दिया है.
    • 11:00 : किसी भी तरह की हिंसा नहीं की जाएगी. भड़काऊ भाषण नहीं दिए जाएंगे.
    • 10:59 : रात्रि 10 बजे के बाद लाउडिस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
    • 10:59 : उनकी मांग है कि रामलीला मैदान में किसी भी चीज जैसे मैदान की दीवार, पेड़-पौधों को नुकसान नहीं पहुचाया जाएगा.
    • 10:58 : दिल्ली पुलिस ने सिविल सोसायटी से लिखित आश्वासन लिया है.
    • 10:52 : स्थानीय लोग में कोई यहां आए लोगों को चाय पिला रहे हैं, तो कोई उन्हें पानी पिला रहा है तो कोई उनके लिए खाने की अन्य चीजें लेकर आ रहा है.
    • 10:51 : अन्ना समर्थन में दूर-दराज से आए लोगों को स्थानीय लोग उनकी सेवा कर रहे हैं.
    • 10:49 : तिहाड़ के बाहर अन्ना समर्थकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है.
    • 10:49 : लोगों का तिहाड़ जेल पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है.
    • 10:43 : डॉक्टरों ने अन्ना का ब्लैड प्रेशर चेक किया. अन्ना का ब्लैड प्रेशर 160/80 है.
    • 10:42 : शास्त्रीय गायक छन्नूलाल ने भी अन्ना के आंदोलन को समर्थन दिया.
    • 10:08 : सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान में टेंट लगाने का सामान और लाउडिस्पीकर आने शुरू हो गए हैं.
    • 10:02 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान में तैयारियां अधूरी हैं. इसलिए आज वहां अनशन शुरू होना मुश्किल लग रहा है.
    • 9:46 : केजरीवाल ने कहा कि संसद में हमारा बिल भी पेश किया जाए.
    • 9:45 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है. हमारी जनता शांतिप्रिय हैं, हम अशांति नहीं फैला रहे हैं.
    • 9:41 : अन्ना ने डॉक्टोर से कहा वह बिल्कुल ठीक हैं, ‘कहो तो अभी 2 किलोमीटर पैदल चलकर दिखाऊ’.
    • 9:41 : केजरीवाल ने बताया कि अन्ना का रुटीन चेकअप किया गया. डॉक्टरों उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई.
    • 9:36 : उसके बाद सिविल सोसायटी के लोग रामलीला मैदान में टेंट लगाएंगे. जब तक मैदान तैयार नहीं हो जाता तब तक अन्ना हजारे तिहाड़ में ही रहेंगे.
    • 9:35 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी रामलीला मैदान को तैयार करके सिविल सोसायटी को सौपेगी.
    • 9:27 : उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में पानी भरा हुआ हैं. जब तक उसे दुरुस्त नहीं किया जाएगा. अन्ना यहीं रहेंगे.
    • 9:27 : केजरीवाल ने कहा कि अन्ना का स्वास्थ्य एकदम ठीक है.
    • 9:26 : अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आकर अन्ना समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं.
    • 9:15 : जेलकर्मियों के बच्चों ने आंदोलन कर रहे अन्ना समर्थकों को पानी पिलाकर सेवा की.
    • 9:15 : तिहाड़ के अन्दर भी अन्ना हजारे के समर्थन में जुट रहा है.
    • 9:11 : रामलीला मैदान का गेट खुल चुका है. लोग यहां पर आने भी शुरू हो गए हैं.
    • 9:09 : रामलीला मैदान के गेटों पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए जा रहे हैं.
    • 9:07 : पुलिस डॉग स्क्वॉयड लेकर पहुची रामलीला मैदान.
    • 9:07 : रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
    • 9:05 : बाद में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने वस्तुस्थिति को समझा और मीडियाकर्मियों को जाने दिया गया.
    • 9:04 : अन्ना की मुहिम से बौखलाई दिल्ली पुलिस. पुलिस कॉस्टेबल मीडियाकर्मी की गाड़ी की चाभी निकालकर लेकर भाग गया.
    • 8:59 : अन्ना 12.30 बजे तिहाड़ से निकलेंगे. अन्ना 2 बजे राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे.
    • 8:54 : अन्ना समर्थक अभी भी तिहाड़ जेल के बाहर जमे हुए हैं.
    • 8:42 : रामलीला मैदान में युद्धस्तर पर सफाई का काम चल रहा है.
    • 8:21 : रामलीला मैदान का हाल खस्ता बना हुआ है. आधे से ज्यादा मैदान में जगह-जगह पानी भरा हुआ है.
    • 8:16 : कवरेज के लिए तिहाड़ जा रही मीडिया टीम के साथ दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी की.
    • 8:13 : अन्ना के अनशन से बौखलाई पुलिस. मीडिया के साथ बदसलूकी की.
    • 8:11 : अन्ना हजारे 2 बजे राजघाट महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे.
    • 8:10 : रामलीला मैदान में बने गड्ढ़ो को भरने का काम चल रहा है. एमसीडी कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं.
    • 8:08 : रामलीला मैदान की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है.
    • 8:00 : रामलीला मैदान में 2 सितम्बर तक अनशन की इजाजत मिली.
    • 7:57 : टीम अन्ना समर्थकों से लगातार शांति बनाए रखने और अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन से जुड़ने का आह्वान कर रही है.
    • 7:55 : अन्ना समर्थक एम्बुलेंस के आगे रास्ते में लेट गए थे, जिससे मजबूर होकर एम्बुलेंस को वापस जाना पड़ा.
    • 7:54 : अन्ना समर्थकों ने एम्बुलेंस को जेस के अन्दर जाने से रोक दिया था.
    • 7:53 : इससे पहले कल रात 11 बजे तिहाड़ से अन्ना को ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस लाई गई थी.
    • 7:47 : अन्ना दोपहर तीन बजे के बाद रामलीला मैदान में अपना अनशन जारी रखेंगे.
    • 7:46 : अन्ना ने अनशन के लिए रामलीला मैदान में 15 दिन के समय की पेशकश मान ली है.
    • 7:46 : बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
    • 7:46 : यह बैठक पुलिस कमिश्नल के घर पर लगभग 45 मिनट तक चली.
    • 7:44 : पुलिस कमिश्नर ने अनशन के लिए रामलीला मैदान में 15 दिन के समय के लिए पेशकश की.
    • 7:44 : टीम अन्ना के सदस्य किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और मनीष सिसोदिया देर रात दिल्ली पुलिस कमिश्नल बी.के. गुप्ता से मिले.
    • 7:43 : अन्ना को रामलीला मैदान में 15 दिन तक अनशन करने की बिना शर्त इजाजत मिल गई है.
    • 7:42 : अन्ना हजारे के अनशन का अज तीसरा दिन है.