Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने सरेशाम रोडवेज बस रोककर चालक-परिचालक को गोली...

आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने सरेशाम रोडवेज बस रोककर चालक-परिचालक को गोली मार कर लूटा

FARRUKHABAD : शनिवार सांयकाल आठ बजे कायमगंज बाईपास पर कृष्णा फिलिंग स्टेशन के आगे आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने रोडवेज बस रुकवाकर चालक-परिचालक को गोली मार दी व परिचालक से नगदी लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये। चालक व परिचालक को घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Coducter  Driver
शनिवार को सोहराब गेट डिपो मेरठ की रोडवेज बस संख्या यूपी 15 एटी 3080 हरदोई से फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर आयी। जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। तभी आईटीआई चैराहे से एक संदिग्ध युवक भी बस में सवार हो लिया। जिसने जसमई तिराहे से आगे निकलते ही कृष्णा फिलिंग स्टेशन के पास बस यह कहकर रुकवा ली कि उसकी कुछ सवारियां हैं उन्हें भी लिये चलो। चालक रामवीर सिंह अजमापुर फिरोजाबाद ने बस को रोक दिया। तभी लगभग आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश बस में घुस आये। जिन्होंने आव देखा न ताव और परिचालक शिवकुमार पुत्र पृथ्‍वी सिंह निवासी गंगानगर मेठर को दो गोलियां मार दी।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]

जिसके बाद बदमाश परिचालक शिव कुमार निवासी गंगा नगर मेरठ से लूटपाट करने लगे और उसके पास मौजूद नगदी को लूट ले गये। बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक व परिचालक को लोहिया अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी।

सीट न मिलने पर हरदोई में ही परिचालक से हुआ था विवाद
1 2 3फर्रुखाबाद: रोडवेज बस में सवार दिल्ली जाने वाली अन्य सवारियों की मानें तो हरदोई में ही बस परिचालक से एक पीली शर्ट पहने युवक का विवाद सीट पर बैठने को लेकर हो गया था। पूरी घटना उसी से सम्बंधित हो सकती है।
बस यात्री के अनुसार हरदोई से बस चली तो पीली शर्ट पहने एक युवक से परिचाल का विवाद हो गया। जोकि दिल्ली जाने के लिए बस पर चढ़ा था, लेकिन बस में भीड़ होने के कारण उसे सीट नहीं मिली। उसने कन्डेक्टर से कहा कि मैं दिल्ली जाऊंगा सीट दिलाओ तो कन्डेक्टर ने कहा कि फर्रुखाबाद तक खड़े चलो, वहां सीट दिला देंगे। लेकिन उससे विवाद ज्यादा होने पर उसे हरदोई में ही रास्ते में उतार दिया।

अनुमान लगाया गया कि उसी युवक ने अपने सम्बंधियों से फर्रुखाबाद में फोन लगाकर सारी घटना बता दी जिसके बाद यह घटना घटित हुई।

 

दूसरे चालक व परिचालक से देर रात भेजी जा सकी बस
फर्रुखाबाद: गोली लगने व मारपीट से चालक व परिचालक के घायल हो जाने के बाद बस में सवार यात्री बहुत ही भयभीत व परेशान दिखायी दिये। कई सवारियों के पैसे कन्डेक्टर के पास ही जमा होने व टिकट खरीद लेने से वह किसी अन्य बस में सवार होकर नहीं जा सके। देर रात्रि रोडवेज विभाग से दूसरे चालक बलराम सिंह व परिचालक अजीत दुबे द्वारा बस को कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद के अलावा क्राइम ब्रांच भी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। लेकिन किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। यात्रियों के अनुसार बदमाश कायमगंज की तरफ मोटरसाइकिलों से फरार हो गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments