टीईटी परीक्षा ड्यूटी में लगाने वाले शिक्षकों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों की टीईटी परीक्षा से सम्बंधित एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा ड्यूटी में लगाये जाने वाले शिक्षकों की सूची स्थानीय मीडिया को उपलब्ध कराकर सार्वजनिक किया जाये।

Dm Meeting[bannergarden id=”11″]

विदित हो कि 27 व 28 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद में 13 केन्द्रों पर होनी है। 13 केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न करायी जानी है। जिसके लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 26 पर्यवेक्षकों को तैनात कर दिया गया है। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में 30 से 40 परीक्षार्थी ही बैठाये जाये। इससे अधिक परीक्षार्थी किसी भी हालत में न बैठाये जायें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो दो परीक्षकों की ड्यूटी लगायी जाये। परीक्षकों की सूची प्रत्येक केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अभी से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। जिन कालेजों के पास शिक्षकों की कमी है वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बतायें। जिससे समय से अन्य शिक्षकों की व्यवस्था की जाये।

[bannergarden id=”8″]

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह स्थानीय मीडिया को तैनात किये गये सभी शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दे। जिससे सभी के नाम सार्वजनिक किये जा सकें।