आगरा. पत्नी से अप्राकृतिक सेक्स के आरोपी बसपा नेता चौधरी बशीर ने बुधवार की रात को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बशीर ने कहा कि उनका ससुराल बेहद गरीब है। इसका फायदा उठाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पत्नी और ससुराल पक्ष को लालच देकर फुसलाया है। इसके बाद पत्नी ने उन पर आरोप लगाए हैं।
[bannergarden id=”11″]
बशीर ने मीडिया से कहा कि पत्नी ने 24 मई को गलत काम करने का मुकदमा दर्ज करवाया है, जबकि वह पूरे परिवार के साथ ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर गए थे। पत्नी भी साथ थीं। बशीर ने अल्लाह का वास्ता देते हुए कहा कि वह बिलकुल निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि वह बसपा से फिरोजाबाद के लोकसभा प्रत्याशी हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी नहीं चाहती कि वहां से कोई मुस्लिम चेहरा खड़ा हो। यही वजह है कि उन पर ऐसा घिनौना आरोप लगाया गया है।
इससे पहले ब्राह्मण समाज सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सतीश चंद्र मिश्र से चौधरी बशीर ने मिलने की कोशिश की। लेकिन मिश्र ने मिलने से मना कर दिया।
19 दिन बाद भी महिला के प्राइवेट पार्ट में सूजन बरकरार
अप्राकृतिक सेक्स के 19 दिन बाद भी महिला के प्राइवेट पार्ट में सूजन बरकरार है। आगरा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. निर्मला यादव ने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान वह दर्द से चीख उठी। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। अब इसे अदालत को सौंपा जाएगा।
उनके मुताबिक, बसपा नेता की पत्नी की दूसरी बार मेडिकल जांच करवाई गई है। पहली बार में केवल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच की थी। उसकी रिपोर्ट की कानून वैधता नहीं थी, इसलिए पुलिस ने डीएम से विशेष अनुमति लेकर डॉक्टरों की जांच टीम बनवाई। इसमें सीएमओ समेत पांच डॉक्टरों की टीम थी। इन डॉक्टरों में सर्जन भी थे। महिला के प्राइवेट पार्ट के जख्म अभी भी बरकरार हैं। वह इससे बेहद परेशान है।
[bannergarden id=”8″]
बताते चलें कि बसपा नेता चौधरी बशीर की पत्नी ने आरोप लगाया था कि 24 मई को उनके शौहर ने अप्राकृतिक सेक्स किया। इस दौरान शौहर ने हिंसा प्रवृत्ति अपनाई। थाना मंटोला में वह पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। बशीर को बसपा ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट ने अपना उम्मीदवार घोषित किया हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट के सामने पत्नी के बयान के बाद चौधरी बशीर की गिरफ्तारी की आशंका मंडराने लगी है। उनके अंदर अपना लोकसभा सीट का टिकट कटने का भी डर समाया हुआ है।