पूर्व मंत्री अवधपाल पर हत्या की साजिश का मुकदमा

Uncategorized

लखनऊ : पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव और उनके परिजनों समेत आठ लोगों के खिलाफ एटा स्थित उनके ही गांव के व्यक्ति ने हत्या का षड्यंत्र रचने और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

अलीगंज क्षेत्र के गांव सोहन नगर टपुआ निवासी जितेंद्र अपनी बोलेरो गाड़ी से 7 जून को अलीगंज आया था। कस्बे के पड़ाव तिराहे पर बोलेरो खड़ी थी। आरोप है कि बोलेरो में सामने से आ रही रोडवेज बस यूपी-76-9139 ने टक्कर मार दी। इससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और जितेंद्र को भी चोट आई। जितेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की कि पूर्व पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने षड़यंत्र रचकर उसकी हत्या कराने की कोशिश की। टक्कर जान-बूझकर मारी गई। जितेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि षड़यंत्र में पूर्व मंत्री के साथ उनके परिजन समेत 8 लोग शामिल हैं। पुलिस ने पूर्व मंत्री के अलावा उनके भाई एमएलसी चंद्रप्रताप सिंह यादव उर्फ चंदू, पुत्र रणजीत, सुरजीत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकिशोर यादव, नगला मथुरी निवासी रवींद्र उर्फ बाबा, बलवीर पुत्र हुकुम सिंह तथा बस चालक अजय कुमार पुत्र रनवीर निवासी गोपालपुर जनपद फर्रुखाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिस रोडवेज बस से टक्कर हुई वह फर्रुखाबाद डिपो की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पूर्व मंत्री के विरुद्ध पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।