FARRUKHABAD : नगर क्षेत्र में चल रहे राशनकार्ड नवीनीकरण के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिसको अभी कोई भी देखने वाला नहीं है। जिन बीएलओ को राशनकार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है वह बीएलओ स्वयं घर घर जाकर सर्वे न करके उन्होंने राशनकार्डों के फार्म कोटेदार को सौंप दिये हैं। जिससे कोटेदार मानमाने तरीके से राशनकार्ड फार्म भरकर जमा कर रहे हैं। जिसका भविष्य में बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस सम्बंध में नगर क्षेत्र के सभासदों ने संयुक्त रूप तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की है।
जिसमें कहा गया है कि राशनकार्ड निर्गमन कार्य को युद्ध स्तर पर कोटेदारों द्वारा मानमाने ढंग से चलाया जा रहा है। राशनकार्ड बनाने में लगे अधिकांश अधिकारी/कर्मचारी स्वयं से आवेदन फार्मों का वितरण प्रत्येक परिवारों को न करके कोटेदारों द्वारा पूर्व में प्रचलित राशनकार्ड धारकों को नवीनीकरण करवाये जाने हेतु फार्म उपलब्ध करा रहे हैं। जिस कारण शासनादेश की मंशा के अनुरूप पुराने प्रचलित राशनकार्डों को निष्क्रिय न मानते हुए पुराने राशनकार्डों का ही नवीनीकरण कराया जा रहा है। जिससे राशन की दुकानों पर पुर्व से जारी फर्जी राशनकार्डों के पुनः जारी होने की संभावना प्रबल हो गयी है।
[bannergarden id=”11″]
क्षेत्र के वास्तविक गरीबों को बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्ड से वंचित रखने की तथा कथित योजना कोटेदारों द्वारा अपनायी जा रही है। कई बार जिला पूर्ति अधिकारी से सभासदों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शानादेशों के अनुरूप राशनकार्डों को बनाये जाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
सभासदों ने मांग की है कि घर घर जाकर फार्म वितरण कराने व पात्र परिवारों के बीपीएल, अंत्योदय, एपीएल राशनकार्ड बनाये जाने हेतु आदेशित किया जाये। जिससे कोटेदारों के फर्जी राशनकार्डों को रोका जा सके एवं पात्र अभ्यर्थियों को राशनकार्ड बन सकें।
इस दौरान सभासद मो0 असलम अंसारी, फरीदा ताहिर, रजिया अंसारी, उदयभान राजपूत, डा0 महेन्द्र श्रीवास्तव, अकबरी बेगम, धर्मेन्द्र कनौजिया, इजहार कुरैसी आदि मौजूद रहे।