FARRUKHABAD : शासन स्तर से शिक्षामित्रों की एक से अधिक ड्यूटी लगा देने से शिक्षामित्र ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। शिक्षामित्रों का कहना है कि एक तो उनकी एक से अधिक ड्यूटी लगा दी गयी है, दूसरे उन्हें जून माह में कोई मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि पूरा काम जून माह में ही करने के लिए कहा जा रहा है।
सोमवार को लगभग दो दर्जन शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि एक ही समय में चार ड्यूटियां करने में वह लोग असमर्थ हैं। जबकि उनकी हाउस होल्ड सर्वे, बीएलओ, पोलियो अभियान तथा आर्थिक गणना में एक साथ ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी को जून माह में पूरा करना है। चारो ड्यूटियां एक साथ नहीं की जा सकती इसलिए वह लोग आर्थिक गणना का बहिष्कार करने पर मजबूर हैं।
वहीं शिक्षामित्रों ने अवगत कराया कि सामाजिक एवं आर्थिक व्यक्तिगत गणना शिक्षामित्रों से 2012 में करायी गयी थी। उसका पारिश्रमिक आज तक नहीं मिला। जबकि यह पारिश्रमिक सीडीओ के खाते में पड़ा है। जिसे भुगतान कराया जाये। शिक्षामित्रों ने कहा कि वह लोग एक समय में एक ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं वह भी जुलाई माह में करायी जानी चाहिए।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान सुशील दुबे, अरुण कुमार सिंह, मदनपाल, कल्पना, अजय द्विवेदी, ओमवीर यादव, रामवीर आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।