Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसोनिया किन्न‍र ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा, प्रशासन का इनकार

सोनिया किन्न‍र ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा, प्रशासन का इनकार

फर्रुखाबाद: ग्राम भोजपुर की पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर अपने घर पर हुई लाखों रुपये के जेवरों की चोरी के खुलासे के लिये काफी समय से पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करती रही हैं। विगत तीन माह से अभी तक केवल आश्वायसनों की घुट्टी पर चल रही सोनिया किन्नर ने अब न्यांय की गुहार लगाने के लिये मुख्यमंत्री से उनके आगामी 25 मई को प्रस्ता्वित जनपद दौरे में मिलने के लिये समय मांगा है। परंतु प्रशासन ने फिलहाल सोनिया को मिलने का समय देने से इनकार कर दिया है।
SONIA KINNER
विदित है कि विगत 15 फरवरी को ग्राम भोजपुर स्थि त सोनिया किन्नर के घर चोरी में लाखों रुपये का जेवर चोरी हो गया था। चोरी के खुलासे के लिये सोनिया लगातार पुलिस पर दबाव बना रही है। कई बार कलक्ट्रेट में अनशन भी कर चुकी है। परंतु हर बार अधिकारी सोनिया को आश्वानसन की घुट्टी पिला कर मामला टाल देते हैं। आगामी 25 मई को मुख्यहमंत्री के दौरे में उनसे मिलकर अपनी गुहार लगाने के लिये सोनिया ने गुरुवार को जिलाधिकारी से भेंट कर मुख्यखमंत्री से मिलने का समय दिये जाने की मांग की। फिलहाल जिलाधिकारी ने सोनिया को समय देने से मना कर दिया है, और उसके घर हुई चोरी का खुलासा शीघ्र कराने का आश्वारसन भी दिया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments