फर्रुखाबाद: अशंकालिक अनुदेशकों के नियुकित पत्र आन लाइन जारी किये जायेगें, इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिन के अन्दर कार्यभार ग्रहण करना होगा, नियुकित के साथ अनुदेशक का सर्विस कान्टेक्ट भराया जायेगा, जो 11 महीने के लिए रू0 7000 पर मान्य होगा। साथ ही उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी कराया जायेगा, यदि कोइ प्रमाण पत्र फर्जी या कूटरचित पाया जायेगा, तो उसकी संविदा समाप्त करते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।[bannergarden id=”8″]
इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय , लखनउ ने दिशा निर्देश जारी कर दिये है। पूर्व की भाति डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किये जायेगें। आनलाइन चयनित अनुदेशकों के नाम के सम्मुख डिस्पैच नम्बर व दिनांक सहित विद्यालय व विकासक्षेत्र का पूर्ण विवरण अंकित किया जायेगा, जिसे डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से सत्यापित करने के उपरान्त आनलाइन प्राप्त किये जायेगें, चयनित अनुदेशकों को 01 जुलाई से अपना कार्य प्रारम्भ करना होगा।[bannergarden id=”11″]