कायमगंज(फर्रूखाबाद): गली की नाली के निर्माण को लेकर विगत 15 मई को आमने-सामने रहने वाले लोगों के बीच गाली-गलौज के साथ झगड़ा शुरू हुआ था। दोनों पक्ष चाहते थे कि नाली निर्माण उनकी तरफ न हो। यह विवाद इतना बड़ा कि एक पक्ष ने अपने सामने रहने वाली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले के चारों आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से दो आरोपियांे को कोतवाली पुलिस ने दविश देकर आज पकड़ लिया।
कोतवाली कायमगंज ने तीन दिन पूर्व हुई मालती की हत्या के आरोपियों की खोजबीन में पुलिस ने जगह-जगह दविशे दी। शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे कोतवाली के एसएसआई एवं दरोगा सालिकराम वर्मा तथा कास्टेबल अवधेश यादव, सुनील यादव, संजेश यादव, सुधीर यादव, अनिल गंगवार, सतीश कुमार को साथ लेकर चारों आरोपियों की खोज में निकले हुए थे। पुलिस जब अलीेगंज रोड स्थित लक्ष्मी कोल्ड के सामने से गुजर रही थी तभी कोल्ड के करीब बने छायागृह में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस गाडी रूकी वैसे ही यह दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम नरवीर तथा दूसरे ने अपना नाम लटूरी पुत्रगण शीशराम निवासी रूटौल बताया। पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि यह दोनों तीन दिन पूर्व रूटौल में हुई मालती नामक महिला की हत्या के आरोपी है तो पुलिस ने उनसे कढ़ाई से पूछताछ की। इस पर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद कर लिया। वही पुलिस को एक लाठी भी मिली। पुलिस कोतवाली में इन लोगों से अन्य दो फरार साथियों की तलाश में है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।