बीएसएनएल की काल डिटेल रिकार्ड सेवा चालू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारत संचार निगम ने काल डिटेल रिकार्ड सेवा शुरू कर दी है| अब बीएसएनएल व मोबाइल के उपभोक्ताओं को मांग करने पर काल डिटेल मुफ्त में मिल जायेगी|

बीएसएनएल के महाप्रवंधक एसपी शुक्ला ने बताया कि सीडीआर सेवा आज दोपहर ११:३० बजे से शुरू हुई है| उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता ३जी सेवा का भरपूर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं| मंगलवार को अपरान्ह २ से ३ बजे के बीच जिला मुख्यालय स्थित कचहरी में ३जी सेवा की डिमास्टेशन किया जाएगा| उपभोक्ताओं को वीडियो कालिंग, हाई स्पीड इन्टरनेट सर्विस, मोबाइल पर टीवी फिल्म, ३जी डाटा कार्ड आदि सुबिधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी|

जीएम श्री शुक्ला ने बताया कि सीडीआर सेवा चालू होने से उपभोक्ता अब कहीं से भी अपने बिल की जानकारी लेकर क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान करने की सुबिधा का लाभ उठा सकते हैं| उन्होंने बताया कि २७ जनवरी तक रिचार्ज वाउचर पर फुल टाक टाइम की सुविधा है कुछ वाउचरों पर अधिक धनराशि की भी|

उन्होंने बताया कि ब्राड बैंड सेवा आसानी से हांसिल करने के लिए अब उपभोक्ताओं को धनराशि ९० दिनों में तीन किस्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है| उन्होंने स्वीकार किया कि विभागीय तकनीकी कमी से मोबाइल सेवा बाधित है|