11 घंटे की पूछताछ में निलंबित SO से राजा भैया का सामना और सवालों की झड़ी

Uncategorized

Raja Bhaiya2प्रतापगढ़: डीएसपी सहित तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने लगातार दूसरे दिन राजा भैया और गोपालजी से पूछताछ की। गुरुवार की सुबह से शुरू हुई पूछताछ में कई ग्रामीणों को भी कैंप कार्यालय बुलाये गए थे। निलंबित SHO मनोज शुक्ला से भी राजा भैया का सामना कराया गया।

[bannergarden id=”8″]
मालूम हो कि सीओ जियाउल हक की हत्या में राजा भैया और उनके करीबियों पर सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने मुकदमा दर्ज कराया है। लगभग दो महीने से अधिक समय तक चली अन्य लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार को सीबीआइ ने राजा भैया, गोपालजी व अन्य करीबियों को तलब किया था और लगभग 11 घंटे तक सवालों की बौछार लगा दी थी। गुरुवार को राजा भैया को सुबह साढ़े दस बजे सीबीआइ ने तलब किया था। लेकिन आधे घंटे पहले ही सुबह लगभग दस बजे राजा भैया, गोपालजी सीबीआइ के कैंप कार्यालय पहुंच गए। दोनों से सीबीआइ की पूछताछ जारी है। दोपहर 12 बजे तक वे बाहर नहीं आए थे। करीब 11 बजे बलीपुर के तीन ग्रामीण जिसमें नन्हें भी शामिल है सीबीआइ कैंप कार्यालय पहुंचे। समझा जाता है कि इन तीनों ग्रामीणों से राजा भैया का सामना कराया गया। दोपहर बाद हथिगवां थाने के निलंबित एसओ मनोज शुक्ला से भी राजा भैया का सामना कराया गया है। कहा जाता है कि मनोज राजा भैया के खास माने जाते हैं। दोपहर ढाई बजे तक पूछताछ का सिलसिला जारी था।

[bannergarden id=”11″]
इससे पहले हथिगवां क्षेत्र के बलीपुर गांव में बीती दो मार्च शाम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा में प्रधान के भाई सुरेश और डीएसपी कुंडा जियाउल हक भी मारे गए थे। घटना के बाद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने पुलिस को दी तहरीर में राजा भैया और उनके करीबियों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस तिहरे हत्याकांड की आठ मार्च से जांच कर रही सीबीआइ टीम भगोड़े पुलिसकर्मियों, दिवंगत प्रधान के भाइयों, एमएलसी गोपालजी और परवीन की तहरीर में नामजद सभी आरोपियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है। कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

सीबीआइ ने बुधवार को राजा भैया को भी तलब किया था। पूर्वाह्न करीब 10:40 बजे राजा भैया, गोपालजी, गुलशन यादव, छविनाथ यादव के साथ सीबीआइ के कैंप कार्यालय पहुंचे। दोपहर बाद हरिओम श्रीवास्तव, नन्हे सिंह, लालजी निगम, घटना के चश्मदीद अजरुन पटेल, नन्हे पटेल, नन्हे गौतम समेत आधा दर्जन ग्रामीणों को भी कैंप कार्यालय में बुलाया गया। सूत्रों की मानें तो सीबीआइ ने घटना के दिन करीबियों से हुई बातचीत के बारे में राजा भैया से जानकारी हासिल की। राजा भैया के समक्ष जुटाई गई बातचीत का ब्योरा रख हर पहलू से सवाल पूछे गए। राजा भैया द्वारा दी गई जानकारी की तस्दीक करने के लिए गोपालजी, गुलशन यादव, हरिओम, नन्हे सिंह और घटना के चश्मदीदों से आमना-सामना भी कराया। यही नहीं, नन्हे यादव के भाई पवन की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में भी सीबीआइ ने राजा भैया से पूछताछ की।