यूपी में साक्षरता, स्‍वास्‍थ्‍य और सोशल इंडेक्‍स गुजरात से कहीं बेहतर: सलमान खुर्शीद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्‍तर प्रदेश साक्षरता, कुपोषण और सोशल इंडेक्‍स में गुजरात से कहीं बेहतर है। उन्‍होंने कि व्‍हिसिल-ब्‍लोअर्स बिल सहित कई महत्‍वपूर्ण बिल संसद के सामने मौजूद हैं, परंतु विप्‍क्ष के गैर-जिम्‍मेदाराना रवैये के चलते इन पर बहस नहीं हो पा रही है। चीन से गुप्‍त समझौते को पूरी तरह से नकारते हुए उन्‍होंने कहा कि न तो भारतीय सेना ने अपने बंकर तोडे और न ही पीछे हटी।

दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां मीडिया कर्मियों से वार्तो के salman khurseedदौरान नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कुपोषण, साक्षरता और सामाजिक सूचकांक जैसे मानकों पर देखें तो उत्‍त्‍र प्रदेश गुजरात से कहीं आगे है। उन्‍होंने कहा एक वर्ग विशेष के लिये सड़क या बिजली जैसी सुविधाये उपलब्‍ध करा देना विकास की अधूरी अवधारणा हैं। यदि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्‍यक्‍ति तक विकास की किरण नहीं पहुंचती तो ऐसे विकास का कोई मतलब नहीं है।

अपनी चीन यात्रा के क्रम में उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में चीन के साथ बेहतर समझ विकसित होने की संभावना है। उन्‍होंने इस बात से इनकार किया कि भारतीय सेना ने अपने बंकर तोड़े हैं, या वह अपनी नियमित तैनाती स्थति से पीछे हटी है। पाकिस्‍तान के विषय में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि भारत को पाकिस्‍तान के व्‍यवहार के अनुरूप अपने हितों को देखते हुए ही कोई कदम उठाना होगा। श्री खुर्शीद ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में ही नहीं पूरे एशिया परिक्षेत्र में भारत की स्‍थिति एक बहुत महत्‍वपूर्ण और मजबूत राष्‍ट्र के तौर पर उभर रही है।

विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण बिलों के संसद में अटके होने की ओर इशारा करते हुए उनहोंने विपक्ष और विशेषकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गैर जिम्‍मेदारान रवैये के चलते संसद का कामकाज बाधित हो रहा है। संकीर्ण रराजनैतिक लाभ को छोड़कर सबको राष्‍ट्र के हित में एक जुट होकर आगे बढ़ना चाहिये।

उन्‍होंने कहा कि जानकारी और जागरूकता के अभाव में विभिन्‍न सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके लिये कांग्रेस के लोग स्‍थानीय स्‍तर पर कैंपों का आयोजन कर लोगों को पेंशन आदि के फार्म भरवाने व उन्‍हें जमा कराने में मदद करेंगे।