नसीमुद्दीन की सभा के लिए बसपाइयों को एकत्रित करने की रणनीति बनी

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने के बाद बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय से दिखायी दे रहे हैं। जिनमें शक्ति का संचार करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यक्रम 16 मई को निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में किया गया।

[bannergarden id=”11″]

बसपा के मण्डल जोन कोआर्डीनेटर कानपुर भीमराव अम्बेडकर के अलावा चंद्रशेन आनंद, नरेन्द्र कुशवाह, अशोक कुमार आदि ने सभा में आये बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान जोन कोआर्डीनेटर भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि 16 मई को होने वाली जिला समीक्षा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के उपस्थित रहने से ही सभा को सफल बनाया जा सकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से ही जुट जायें। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी कीमत पर सपा सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अजय भारती, स्वदेश पाल, रामरतन गौतम, सत्यपाल जाटव, रामनरेश गौतम, राजीव चतुर्वेदी, राजू शंखवार, सरिता शाक्य, जंगालीलाल बाथम, महेन्द्र कटियार, अरविंद कटियार, मोहम्मद उमर खां, महेश राठौर, विजय गौतम, राजकुमार गौतम, विनोद गौतम, जितेन्द्र जाटव, अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।