FARRUKHABAD : शहर में वर्षों पुरानी धर्मशालाओं का अस्तित्व अब खतरे में दिखायी दे रहा है। लगभग आधा दर्जन धर्मशालाओं पर अब भू माफिया अपना अपना कब्जा करने की फिराक में दिखायी दे रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने धर्मशालाओं के अस्तित्व को बनाये रखने एवं भूमाफियाओं से बचाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है।
भाकियू नेताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि शहर की धर्मशाला रामजसराय, तुलसीराम सिंहानिया ट्रस्ट नबाव न्यामत खां वर्षों पुरानी धर्मशाला है। जिसमें कई ऐसे लोग रह रहे हैं जिनके पूर्व सैकड़ों सालों से रहते आ रहे हैं। लेकिन धर्मशाला पर जनपद के माफिया रहने वालों को निकालकर अपना निजी कब्जा करना चाहते हैं। दबंग व्यक्ति धमकी देते हैं कि उन्होंने बैनामा कराया है जो बिलकुल निराधार है क्योंकि धर्मशाला की विक्री नहीं होती। धर्मशाला में कई वर्षों से रहते चले आ रहे लोगों को दबंगों ने धमकी दे दे कर बहुत ही भयभीत कर दिया है।
[bannergargarden id=”8″]
भाकियू नेताओं ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भाकियू इस सम्बंध में 21 मई 2013 मंगलवार को विशाल सभा करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इसके साथ ही भाकियू ने मांग की कि राशनकार्ड सत्यापन पूर्व की सूची पर प्रधानों के घरों पर हो रहा है। जिसे रोक कर मुनादी करवाकर खुली चौपाल में सत्यापन कराया जाये। गांवों में भेजे जा रहे बगैर बिजली के बिलों को रोक कर बिलों में हो रही गल्तियों में भी सुधार किया जाये। बाढ़ सुरक्षा के लिए अभी से ही तटबंध बनाकर खरगपुर, नहरैया, ढाईघाट, पुन्थर, सोगरनपुर आदि को सुरक्षित किया जाये। इंदिरा आवासो, लोहिया आवासों के नाम पर हो रही वसूली को रोका जाये आदि समस्यायें सुलझाने की मांग उठायी।
इस दौरान रामबहादुर शाक्य, राजाराम शर्मा, जदुवीर सिंह, श्यामबाबू, महेन्द्र सिंह यादव, रामसनेही, बेबी यादव, विनीता देवी, रामू, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।