FARRUKHABAD : शहर से सटे मोहल्ला लकूला में कच्ची दारू बनाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम दारू फैक्ट्रियां घरों में चलायी जा रही हैं। लकूला बस्ती में लगभग प्रतिघर में चूल्हों पर ही शराब बनाने का कारोबार फलफूल रहा है लेकिन पुलिस व आवकारी टीम मात्र छापा मारकर खानापूरी करती नजर आ रही है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, फर्रुखाबाद इंस्पेक्टर रूम सिंह यादव सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ लकूला पहुंचे। जहां पर उन्होंने हजारों लीटर लहन बरामद की। डिब्बों में भरी लहन पुलिस ने अपने सामने नष्ट करवायी। छापेमारी के दौरान 100 लीटर दारू भी बरामद की गयी। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी भी शराब व्यवसायी को गिरफ्तार नहीं कर पाया।
[bannergarden id=”8″]
लकूला में शराब के लिए पुलिस का छापा यह कोई नई बात नहीं है। आये दिन पुलिस द्वारा लकूला बस्ती में छापेमारी कर लहन इत्यादि को नष्ट किया जाता है। लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहता है। सूत्रों की माने तो यह दारू बनाने वाले पुलिस महकमें में तयशुदा रकम पहुंचाते हैं। इसी के बल पर इनका धंधा दिन दूना रात चौगुना बेरोकटोक बढ़ता जाता है। पुलिस मात्र खानापूरी के और कुछ भी नहीं कर रही है।