FARRUKHABAD : प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही अनुदेशक भर्ती के लिए आन लाइन आवेदन मांगे जाने के बाद भी फर्जीवाड़े से लोग नहीं चूक रहे हैं। जनपद में इसी फर्जीबाड़े का पर्दाफास करने के लिए फतेहगढ़ निवासी अधिवक्ता अनुज कटियार ने जांच की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जूनियर हाईस्कूल में अंशकालिक अनुदेशक का चयन करने के लिए स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा व कला के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की गयी। जिसमें अभ्यर्थी के नम्बर हाईस्कूल से लेकर बीएससी तक 88प्रतिशत तक के हैं। इसी तरह अन्य लोगों का भी बहुत अधिक प्रतिशत है। इससे यह आभास होता है कि इन्होंने फर्जी अंक पत्र बनवाकर आवेदन किया और छात्रों का चयन नहीं हो पाया है। इसी में शारीरिक शिक्षा में बीपीएड विकलांग नहीं कर सकता है जबकि मेरिट लिस्ट में विकलांग कोटे से भी भर्ती हो रही है।
[bannergarden id=”11″]
इससे यह ज्ञात होता है कि फर्जीबाड़ा हुआ है। जिन छात्रों का चयन अनुदेशक में किया गया है उनके अंकपत्रों का सत्यापन कराया जाये तथा जिनका चयन विकलांग कोटा में हुआ है उनकी जांच की जाये और विधिक कार्यवाही की जाये।