FARRUKHABAD : नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्काली बसपा सरकार में जनपद से विधायक अनंत कुमार मिश्रा अंटू की विधायक निधि से बने पेयजल संयत्र तथा नागरिकों के लिए बनवाये गये सुलभ शौचालय में ताला लटकने से सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। करोड़ों की लागत से बनवाये गये इन संयत्रों का आज तक जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल सका है जिससे सरकार का करोड़ों रुपया बहाकर बनवाये गये ये प्लांट कुछ ही वर्षों में कबाड़ा बनते नजर आ रहे हैं।
विदित हो कि अनंत मिश्रा अंटू की विधायक निधि के समय अच्छे कमीशन व गोलमाल के लालच में जनपद में 15 प्रोजेक्ट मंजूर करवा लिये गये। जिनमें गंगा घाट सीढ़ी निर्माण, ओवरहैड टैंक, शौचालय निर्माण, आर ओ वाटर प्लांट लगवाये गये। लेकिन बजट हड़पने तक इन प्लांटों का निर्माण करवा कर लगवा तो दिये गये लेकिन आज तक इनके दरबाजे जनता के लिए नहीं खोले गये।
फतेहगढ़ बस अड्डा के सामने विधायक निधि से बनवाये गये शौचालय का तो यह हाल है कि सन 2008 में निर्मित कराये जाने के बाद आज तक उसका जनता के लिए ताला नहीं खोला गया। जिससे जनता के लिए बनवाया गया शौचालय मात्र शोपीस बना रहा। लेकिन अब काफी वर्षों से बंद पड़े रहने से इस शौचालय की हालत भी जर्जर होती नजर आ रही है।
[bannergarden id=”11″]
बढ़पुर स्थित पशु चिकित्सालय के निकट लगवाये गये आर ओ प्लांट की हालत यह है कि पिछले वर्ष तो कभी कदार चलता रहा। लेकिन इस वर्ष गर्मियां शुरू होने से पहले ही आर ओ वाटर प्लांट में ताला लटका दिया गया। जिससे जनता के लिए यह वाटर प्लांट भी सफेद हाथी के शिवाय कुछ नहीं है।
जीजीआईसी कालेज में सन 2008 में 18 लाख 5 हजार से आर ओ वाटर प्लांट का निर्माण कराया गया तो छात्रों व शिक्षकों को ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें अब गंदा पानी नहीं प्लांट से फिल्टर्ड पानी पीने के लिए मिलेगा। चार साल गुजर गये बच्चों को इंतजार करते लेकिन आर ओ प्लांट का आज दिन तक आम जन के लिए ताला तक नहीं खोला गया। जिससे लाखों की कीमत से बनाये गये इस प्रोजेक्ट में भी पलीता लगना तय माना जा रहा है।