305 अभ्यर्थियों ने छोड़ा पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा से मैदान

Uncategorized

FARRUKHABAD : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 305 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए। परीक्षा का आयोजन प्रातः 8 बजे से लेकर 11 बजे तक किया गया।

polytecnicजनपद में कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर पालीटेक्निक परीक्षा देने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी केन्द्रों पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते सड़कों पर काफी भीड़भाड़ नजर आयी। जनपद में दो जोनो में परीक्षा करायी गयी। पहले जोन में फतेहगढ़ क्षेत्र के जीआईसी, जीजीआईसी, म्युनिस्पल इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, रखा बालिका इंटर कालेज, दूसरे जोन में फर्रुखाबाद के रस्तोगी इंटर कालेज, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज, मदन मोहन कनौडिया इंटर कालेज, एनएकेपी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज शामिल किये गये। जोन 1 में 5 सेन्टरों में परीक्षा थी। जिसमें कुल 2075 अभ्यर्थियों को बैठना था। जिसमें कुल 1937 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। 138 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

madhavendra polytecnic[bannergarden id=”8″]

दूसरे जोन में 6 सेन्टर बनाये गये थे। जिनमें 2454 अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेना था। लेकिन 2287 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। 167 अनुपस्थित रहे। प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चली परीक्षा में अभ्यर्थियों की गेट से ही तलाशी ली गयी। मोबाइल इत्यादि का प्रवेश सभी सेन्टरों पर वर्जित कर दिया गया था।

studentstudent1प्रवेश पत्र बनवाने को भटके छात्र
प्रातः तकरीबन 6 बजे ही अभ्यर्थियों का केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। उसमें से कइयों के पास इंटरनेट से निकले हुए प्रवेशपत्र थे। जिन्हें केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्रमाणित करना था। केन्द्रों पर लापरवाही साफ देखने को मिली। साढ़े सात बजे के बाद छात्रों को विद्यालय के अंदर प्रवेश दिया गया और जिसके बाद प्रवेशपत्र प्रमाणित कराने को लेकर छात्र काफी समय तक भटकते रहे। कई अभ्यर्थी तो परीक्षा शुरू होने के तकरीबन 20 मिनट तक प्रवेशपत्र प्रमाणित कराने में ही लगे रहे। जबकि यह प्रक्रिया केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए थी।

[bannergarden id=”11″]

परीक्षा के सम्बंध में पालीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य डी के वर्मा ने जेएनआई को बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गयी। परीक्षा का परिणाम आगामी एक माह में घोषित कर प्रवेश किये जायेंगे।