संगठन की ताकत से ही हक हासिल कर सकते हैं शिक्षक

Uncategorized

FARRUKHABAD : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय बैठक में पहुंचे नवनियुक्त मण्डल मंत्री संजय तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही एक मात्र ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से शिक्षकों को हक हासिल कराया जा सकता है। शिक्षकों को चाहिए कि वह संगठन में रहें और संगठन से मिलकर कार्य करें।

sanjay tiwari1 sanjay tiwari2[bannergarden id=”8″]

नवनियुक्त मण्डल मंत्री का पड़ोसी जनपद कन्नौज में डाक्टर शशिमीत दुबे के आवास पर जोरदार स्वागत शिक्षक नेताओ व संगठन के पदाधिकारियों ने किया। बैठक में जनपद स्तर के कई जाने पहचाने शिक्षक मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मण्डलीय मंत्री संजय तिवारी ने कहा कि सरकार एक तरफ तो शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य करा रही है और फिर उत्तम गुणवत्ता की उम्मीद कर रही है। यह पूर्णत: गलत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की समाज में एक अहम भूमिका होती है। इस भूमिका को कायम रखने के लिए अध्यापक को उत्तम शिक्षा बच्चों को देनी चाहिए। संगठन की ताकत से प्रत्येक शिक्षक अपना हक पा सकता है। इसके लिए सभी को एक मत होकर एक आवाज में एक बैनर के नीचे आकर अपनी आवाज उठानी होगी। इस दौरान नरेश द्विवेदी, अमरनाथ दुबे, विजय पाण्डेय, अरविदं पाण्डेय, अतुल कुमार, नरेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]