FARRUKHABAD : बीते 30 अप्रैल की शाम थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर के अस्थाई निवासी वैभव पुत्र दामोदर सिंह अचानक शादी के एक दिन पूर्व गायब हो गये। एक अप्रैल को दोनो पक्ष के लोग एकत्रित हुए लेकिन वैभव का कोई पता नहीं चला। 2 अप्रैल को वैभव के परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों को दहेज वापस कर दिया।
विदित है कि पड़ोसी जनपद मैनपुरी के ग्राम बिराहिमपुर निवासी वैभव बचपन से ही अपने ताऊ रिटायर्ड अध्यापक के यहां सर्वोदय नगर में रह रहा था। जहां से उसका विवाह एक अप्रैल को पड़ोसी जनपद कन्नौज के रूपपुर विविया जलालपुर के रामचन्द्र सिंह की पुत्री से तय हुआ था। 30 अप्रैल की रात वैभव बगैर कुछ बताये घर से कहीं चला गया। इधर परिजनों को वैभव के लापता होने की सूचना मिली तो उसकी खोजवीन के बाद थाना मऊदरवाजा में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। बरातियों और जनातियों ने डटकर भोजन भी किया लेकिन दूल्हा नहीं मिला तो गुरुवार दो अप्रैल को लड़के के परिजनों ने लड़की पक्ष को दहेज का सामान वापस कर दिया। कुछ लेनदेन पर विचार विमर्श चल रहा है।
[bannergarden id=”11″]
दो संदिग्ध बाइक सवारों के साथ गया था वैभव
वैभव राजपूत के अचानक घर से लापता होने या भागने के पीछे अब कुछ नये तथ्य सामने आ रहे हैं। जेएनआई की जांच पड़ताल में जो मामला सामने आया वह तो कुछ और और ही सोचने पर मजबूर कर रहा है। पड़ोसियों के अनुसार ३० अप्रैल को तकरीबन ४ बजे वैभव के दरबाजे पर दो युवक आये और वैभव को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गये। वैभव की ताई रामबेटी पत्नी रामसनेही के अनुसार वैभव ने युवकों के आवाज देने पर अपने घर में पहने कपड़े उतार दिये। जिनमें शादी के सगुन में लगाये जाने वाले हल्दी के पीले हाथ भी लगे थे। कपड़े बदल कर चला गया। दोनो बाइक सवार संदिग्ध युवक कौन थे, इसका फिलहाल अभी कोई पता नहीं चल पाया है। वैभव का मोबाइल अभी भी स्विच आफ बता रहा है।