Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized30 अप्रैल को निकलेगी मुस्लिम जन अधिकार चेतना रथ यात्रा

30 अप्रैल को निकलेगी मुस्लिम जन अधिकार चेतना रथ यात्रा

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ के भूसामण्डी स्थित डा0 असलम अब्बासी के आवास पर बुलायी गयी वार्ता में मोहम्मद अब्बासी ने बताया कि 30 अप्रैल को इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के aslam abbasतत्वावधान में मुस्लिम जन अधिकार चेतना रथ यात्रा निकाली जायेगी।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा झांसी से लखनऊ तक निकाली जा रही है। जो जनपद में 30 अप्रैल को 12 बजे क्लासिक काम्पलेक्स खटकपुरा में पहुंचेगी। जिसके बाद 2 बजे फतेहगढ़ भूसा मण्डी में हाफिज अब्दुल रशीद के यहां सभा आयोजित की जायेगी। जिसमें मुख्य अतिथि डा0 जहीर अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा खिताब किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

जिला सदर मोहम्मद असलम अब्बासी ने बताया कि जनाब डा0 जहीर अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए हमारे संगठन के पदाधिकारी हथियापुर से उनका स्वागत करते हुए क्लासिक काम्पलेक्स में सभा को सम्बोधित करने के पश्चात डा0 जहीर अब्बासी साहब भूसा मण्डी में सभा को सम्बोधित करेंगे। लाल सराय, भोलेपुर, फतेहगढ़ चौराहे पर भी उनका स्वागत किया जायेगा। जिला संरक्षक मोहम्मद अताउल हक अब्बासी ने बताया कि 29 अप्रैल को शाम 7 बजे जामा मस्जिद फतेहगढ़ से चौराहे तक शांति मशाल जुलूस निकालकर अलख जगायी जायेगी।

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments