खबर का असर : स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई से आक्रोषित नेताओं ने कराई आपातकालीन सेवायें बंद

Uncategorized

FARRUKHABAD : खबर प्रकाशित होने के कुछ समय बाद ही स्वास्थ्यकर्मी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी सक्रिय हो गये व उन्होंने लोहिया अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बीते बुधवार को हैवतपुर गढ़िया निवासी सीएमओ के चपरासी राकेश कुमार बाथम पुत्र अग्नेलाल को आवास विकास स्थित सिटी हास्पिटल के कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने व बंधक बनाने के मामले में कर्मचारी नेता नामबद्ध हो गये और उन्होंने जनपद की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवायें chaturth sreni karmiबंद करा दी। कर्मचारियों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।

[bannergarden id=”8″]

राजेश कुमार बाथम को घायल अवस्था में सीएमओ की तहरीर के बाद भी जब शहर कोतवाली में पीड़ित चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की एफआईआर नहीं लिखी गयी तो चतुर्थश्रेणी कर्मचारी नेता आक्रोषित हो गये और उन्होंने लोहिया अस्पताल पहुंचकर आपातकालीन कक्ष को बंद करा दिया। चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष यश कुमार ने घोषणा कर दी कि जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक जनपद की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवायें बंद करा दी गयी है। अगर पुलिस ने फिर भी कार्यवाही न की तो कर्मचारी आंदोलन पर उतारू होंगे।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान संघ के जिला मंत्री राकेश बाथम, प्रांतीय मंत्री अटल शुक्ला के अलावा मीडिया प्रभारी सफदर, श्याममोहन, अनिल, अरिहंत, अबधेश कुमार, स्वदेश, संजय आदि चतुर्थश्रेणी कर्मचारी लोहिया अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के दरबाजे को बंद कर नारेबाजी करते रहे।