बिजली कटौती के विरोध में रंजीत चक की नौटंकी

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा भले ही चुनाव के समय बिजली पानी को मुद्दा बनाकर आम आदमी का बहुमत मिल गया हो लेकिन अब जनपद में बिजली कटौती से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लेकिन विद्युत कटौती के लिए जब आम आदमी आंदोलन करें तो भी सामान्य सी बात है लेकिन जब समाजवादी पार्टी के ही नेता को उसकी ही सरकार में आंदोलन करने की जरूरत पड़ जाये और वह लोगों की हंसी का पात्र बने तो इसके लिए ranjeet chak & adhekshan abhiyanta axcian & ranjeet chakसमाजवादी पार्टी की सरकार पर भी एक सवालिया[bannergarden id=”8″] निशान लग जाता है। अपनी अनूठी शैली के लिये चर्चित रंजीत चक ने आज भी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के सामने बदन पर बल्‍ब और पंखा लादकर जब प्रदर्शन किया तो तनाव के बावजूद अधिकारियों की हंसी निकल गयी।

वाकया गुरुवार विद्युत वितरण खण्ड फतेहगढ़ में अधीक्षण अभियंता कार्यालय का है। जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रंजीत चक अपने विशेष अंदाज में जैसे ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय में घुसे तो उनकी हंसी निकल गयी। रंजीत चक अपने 6 से 7 साथियों के साथ गले से लेकर कमर तक बल्बों की माला डाले, दूसरा साथी पंखा लिये हुए बिजली समस्या की दुहाई दे रहे थे। इतना ही नहीं रंजीत चक ने जब अधीक्षण अभियंता को ट्रांसफर की बात कही तो अधीक्षण अभियंता ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि यह तो वह चाहते ही हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि बिजली समस्या के सम्बंध में उन्होंने पहले ही रोस्टर बदलवाने के लिए लखनऊ संदेश भेज दिया है। शीघ्र ही निजात मिल जायेगी।[bannergarden id=”11″]

ranjeet chakसमाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष रंजीत चक ने पत्र सौंपते हुए मांग की कि फर्रुखाबाद में विद्युत की ऐसी हालत हो गयी है कि शहर की जनता परेशान है। सरकार को बदनाम करने के लिए विद्युत आपूर्ति काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि रात में बिजली न काटी जाये। शाम को 5 बजे से सुबह 7 बजे तक विद्युत आवश्यक रूप से दी जाये। यदि विद्युत समस्या ठीक नहीं हुई तो वह पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री से शिकायत करायेंगे और कार्यवाही करायी जायेगी।

इस दौरान उनके साथ रवि कुमार बाल्मीक, भारत सिंह बाल्मीक, सुभाष चक, सर्वेश चक, शमशेर चक, अन्कुल चक, आनंद चक आदि मौजूद रहे।