FARRUKHABAD : जनपद में खुलेआम नकल के अड्डे चलाये जा रहे हैं। अब नकल कापियों, किताबों से नहीं खुलेआम कार्बन कापियों से करायी जा रही है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई स्कूलों में परीक्षार्थियों से मोटी रकम भी वसूली गयी है। नकल रोकने के प्रयास में शुक्रवार को एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने छापेमार कार्यवाही की।
एसडीएम ने छापेमारी के दौरान मोहम्म्दाबाद क्षेत्र के परीक्षाकेन्द्र दीन बन्धु इंटर कालेज सिरोली में इंटर मीडिएट की परीक्षा में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अन्शुल कुमार पुत्र रामनाथ रोल नम्बर 1107417 को रंगे हाथों नकल करते धर दबोचा। जिसके बाद एसडीएम ने कई अन्य परीक्षाकेन्द्रों पर छापेमार कार्यवाही की।
वहीं विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर ठेके पर नकल करायी जा रही है। कालेज प्रबंधकों द्वारा परीक्षार्थियों से एकमुश्त रकम लेने के बाद खुलेआम नकल करने की छूट दी जा रही है लेकिन इन केन्द्रों पर नकल पकड़ने की तो बात दूर, कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नहीं पहुंचता। इन केन्द्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों का यह हाल है कि यदि एक पेपर भी उन्हें दिमाग से करना पड़ जाये तो शायद पांच प्रतिशत भी छात्र पास नहीं होंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]