ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कल से रहेंगे हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते दिन हुए वकीलों व ब्लाक कर्मियों के आपसी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद दोनो पक्ष जबाबी हड़ताल पर उतारू हो गये है। आज जहां वकीलों ने अपना कार्य ठप रखा वहीं दूसरी तरफ ग्राम विकास अधिकारियों ने भी कल से हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। इस सम्बंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौकर विरोध जताया है।

बीते दिन ब्लाक कायमगंज में मनरेगा की चेक को लेकर सिवरई बरियार की प्रधान लज्जावती के अधिवक्ता पुत्र अनोखेलाल व सिवरई बरियार के सेक्रेटरी विवेक कुमार के बीच मारपीट हो गयी थी। मारपीट के विरोध में दोनो पक्षों  की तरफ से पुलिस में जबाबी एनसीआर दर्ज करायी गयी थी।
आज सुबह घटना के विरोध में राज्य कर्मचारी परिषद के बैनर तले ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व जिला मुख्यालय पहुंचकर  जिलाधिकारी, सीडीओ व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह कल से हड़ताल करेंगे।