फर्रुखाबाद: शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ ने जनपद के जीआईसी फतेहगढ़ में परीक्षा कापियों के लिए बनाये गये डबल लाक का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में तीन तीन वीआईपी कुर्सियां देख उन्होंने डीआईओएस को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि क्या यह ब्रम्हा, विष्णु, महेश की कुर्सियां हैं।
[bannergarden id=”8″]
जेडी ने कहा कि तत्काल यहां से बाकी कुर्सियां हटाकर मात्र एक वीआईपी कुर्सी प्रधानाचार्य की ही रखी जाये। यह विद्यालय है कोई धर्मशाला नहीं है। डबल लाक के निरीक्षण के दौरान जेडी ने प्रपत्र व अन्य पत्रावलियां चेक की। जिन विद्यालयों की समय से कापियां नहीं आ पा रही हैं उन विद्यालयों की सूची मांगी। उन्होंने डीआईओएस को हिदायत देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों की कापियां समय से जमा करवायें। यदि किसी विद्यालय की कापियां समय से जमा नहीं हो पाती हैं तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।
[bannergarden id=”11″]