सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी

Uncategorized

ganga wathing ganga wathing1FARRUKHABAD : सोमवती अमावस्या पर गंगा घाट प्रातः से ही श्रद्धालुओं से पट गये थे। तकरीबन चार बजे से शुरू हुए स्नान में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे लेकिन एक दिन पूर्व ही महाशिवरात्रि का त्यौहार होने की बजह से भीड़ पर खासा असर दिखायी दिया।

महाशिवरात्रि पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करके लौट गयी थी। जिससे दूर दराज के श्रद्धालु दूसरे दिन ही सोमवती अमावस्या का स्नान पड़ने पर कम संख्या में पहुंच पाये। प्रातः से शुरू हुए स्नान को देखते हुए पुलिस भी व्यवस्था में तैनात रही। फर्रुखाबाद के भैरोंघाट, घटियाघाट, किला घाट, रानी घाट, बरगदिया घाट, श्रंगीरापुर घाट पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। सोमवती अमावस्या के स्नान कार्यक्रम में पूरे दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

[bannergarden id=”8″]

पुण्य दायिनी पवित्र गंगा में स्नान करने के लिए जनपद से ही नहीं अन्य जनपदों से भी लोग प्रत्येक अमावस्या पर आकर गंगा में स्नान कर रहे हैं। जिससे सोमवार को पूरे दिन मैनपुरी इत्यादि की तरफ आने जाने वाली ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चैकन्ना बना रहा।