FARRUKHABAD : बीते १६ माह पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के शुक्रुल्लाह्पुर स्थित आर्याव्रत ग्रामीण बैंक से दिन दहाड़े लुटेरों ने 9 लाख रुपये लूट लिए थे। जिसका खुलासा पुलिस ने अभी तक नहीं कर पाया है। जबकि इस मामले पर पूर्णत: पर्दा डालने के लिए विवेचक ने एफआर तक लगा दी है।
विदित है कि बीते 25 नवम्बर २०११ को कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित शुकरुल्लापुर आर्यावृत ग्रामीण बैंक में डकैतों ने फिल्मी आंदाज में घुस कर 9 लाख रुपये लूट लिये थे और बेख़ौफ़ होकर लूटे हुए पैंसो को थैलों में भरकर असलहे लहराते हुए निकल गये थे। बैंक में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना ने तत्कालिक पुलिस अधिकारियों के पैर हिला दिये। सूचना पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, अपर पुलिस अधीक्षक वी के मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे थे। मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी थी।
[bannergarden id=”8″]
तत्कालीन कार्यवाहक शाखा प्रवन्धक आरके अवस्थी ने उसी दिन बैंक का चार्ज संभाला था, क्योंकि शाखा प्रबंधक श्री धवन अवकाश पर थे। बैंक में आधा दर्जन लोग अचानक असलहों के दम पर घुसे व दर्जनों ग्राहकों को धमका कर एक कोने में बैठा दिया था। बैंक के चैनल को अंदर से बंद करके तमंचे के बल पर ग्राहकों व बैंक कर्मियों को धमका कर आठ लाख ९७ हजार ११७ रुपये झोले में भरकर असलहे लहराते हुए फरार हो गये थे। मौके पर पहुंचे तत्कालीन आई जी ने नबावगंज थाना इंचार्ज के अलावा हलका इंचार्ज चन्द्रसेन व बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया गया था।
लेकिन वह कहावत नौ दिन चले अढाई कोस को पुलिस ने चरितार्थ कर दिया। घटना के १६ माह का लम्बा समय गुजर जाने के बाद पुलिस इतने बड़े लूट काण्ड का खुलासा अभी तक नहीं कर पायी है। मजे की बात तो यह है कि घटना के सम्बंध में चार विवेचकों ने अपनी अपनी रिपोर्ट लगा दी, उसके बाद अंतिम रूप से घटना पर पर्दा डालने के लिए एफआर भी लगा दी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नबावगंज राघवन सिंह ने बताया कि एफआर लगने के बावजूद भी लूट के सम्बंध में सुरागरसी जारी है। किसी तरह का कोई सुराग मिलने पर कार्यवाही आगे बढ़ाई जायेगी।
संदिग्ध युवक को कारतूस व बाइक सहित पकड़ा
थाना नबावगंज पुलिस ने पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव अलीपुर निवासी शेरसिंह को चार कारतूस व बाइक सहित हिरासत में ले लिया है। शेर सिंह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में पूछताछ जारी है।