FARRUKHABAD : बीते दिन हैदराबाद व अन्य जगहों पर हुए धमाकों के बाद जनपद में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। रविवार को सुबह से ही पुलिस की टोलिया लगाकर वाहनों इत्यादि की चेकिंग कराकर अराजक तत्वों से पूछताछ की गयी। वहीं क्षेत्राधिकारी की अगुआई में पाश कालोनी आवास विकास में रहने वाले किरायेदार व अन्य अराजक तत्वों को तलाशने के लिए पुलिस ने घर घर दस्तक दी।
[bannergarden id=”8″]
बम धमाकों के बाद से जनपद में भी पुलिस खासी चौकसी बरतने में जुट चुकी है। रविवार को जनपद के विभिन्न थाना चौकियों की पुलिस व पीएसी जवान मिशन हास्पिटल के पास एकत्र हुए जहां फैसला लिया गया कि शहर की पाश कालोनी आवास विकास में रहने वाले किरायेदारों व अराजक तत्वों की सूची बनायी जाये। जिस पर सभी एक साथ होकर आवास विकास कालोनी पहुंचे। जहां पर घर घर पुलिसकर्मियों ने दस्तक देकर किरायेदारों की पूछताछ की। जिन घरों में किरायेदार रहते हैं उन मकान मालिकों से उनके नाम पता व मोबाइल नम्बर इत्यादि पुलिस ने अपनी डायरी में नोट किये।
वहीं पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग पर निकलने वाले दुपहिया वाहनों को भी रोक कर पूछताछ की। जिससे दुपहिया वाहन वालों में भी काफी हड़बड़ी का माहौल रहा। आवास विकास कालोनी में कई मकान मालिक उस समय सहम गये जब उनके किरायेदारों के बारे में पुलिस उनके घरों पर पूछताछ करने पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस धमाकों को लेकर काफी सक्रिय व चौकन्नी नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि अब तक अराजक तत्व झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे लेकिन अब जमाना बदलने के साथ ही अपराधियों का भी ट्रेंड बदल गया है अब अपराधी झुग्गी झोपड़ी में न रहकर पाश कालोनियों में किराये पर रहकर बारदातों को अंजाम देते हैं।