UPTET : यू पी में टेट घोटाले का पर्दाफाश सबसे पहले JNI न्यूज़ ने किया था

Uncategorized

TETFARRUKHABAD:बात एक साल से ज्यादा पुराणी है जब UPTET का रिजल्ट घोषित हुआ था| जे एन आई के संपादको और रिसर्च टीम की नजर UPTET परीक्षा आयोजित कराने की प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे| यही नहीं जेएनआई की टीम ने इसके बाकायदा कई सबूत भी छापे थे| मगर सरकार में बैठे हुक्मरानों ने अपने अधिकारिओं को बचाने के लिए तमाम कोशिश की और प्रदेश के लाखो बेरोजगारों के भविष्य के साथ खेल खेला| बात कौन सी सरकार की नहीं है| क्यूंकि राजनैतिक लोग सिर्फ सत्ता पर बैठने और सत्ता का उपभोग करने के लिए कोशिश करते है मगर प्रशासन चलाने के लिए ऊँचे ओहदे पर बैठे भर्तिओयोन से उम्मीद नहीं की जा सकती| आज डेढ़ साल के बाद भी न तो बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिला और न ही उन्हें कोई उम्मीद की किरण नजर आ रही है| यही नहीं कई बार बेरोजगारों से कई सौ करोड़ वसूल सरकार अपने खजाने में जमा कर चुकी है|

आप भी ताजा करिए एक साल पुराणी इस खबर से- UPTET का घोटाला