वैलेनटाइन डे: आंखों से नहीं तो पतंगों से पेंच लड़ाकर मनाया प्रेम दिवस

Uncategorized

kiteफर्रुखाबाद: आज पूरा देश प्रेम के इजहार का दिन वैलेनटाइन डे धूम धाम से मना रहा है। कोई इसका विरोध कर रहा है तो कोई इसकी सराहना। नजरिया अलग अलग लेकर वैलेनटाइन डे मनाने उतरे युवक युवतियों पर शिकंजा कसना भी कुछ  संगठनों ने शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बसंत पंचमी है, जिसके तहत युवक युवतियों ने एक दिन पूर्व ही वैलन टाइन डे पर अंखियों से नहीं वल्कि पतंगों के सहारे पेंच लड़ाना उचित समझा।

[bannergarden id=”8″]

बसंत पंचमी आ जाने को लेकर बाजार में पतंग की दुकानों पर भीड़भाड़ शुरू हो गयी है। बसंत पंचमी से एक दिन पूर्व गुरुवार को वैलेनटाइन डे मनाने के लिए युवक युवतियां नये नये तरीके ईजाद कर रहे हैं। ढावों, रेस्टोरेंटों पर विरोध न हो जाये इस डर से प्रातः से दोपहर तक कोई प्रेमी युगल नजर नहीं आया। ज्यादातर प्रेमियों ने मोबाइल से ही वैलेनटाइन डे का इजहार किया तो वहीं कुछ युवक युवतियों ने पतंगबाजी के सहारे पेंच लड़ाने की जुगत भी निकाल ली। जिसके चलते युवकों के साथ-साथ युवतियों को भी पतंग की दुकानों पर मंझा व पतंगें खरीदते देखा गया। कौन किस मकसद से पतंग खरीद रहा है यह तो खरीदने वाले की मानसिकता पर निर्भर करेगा। लेकिन शहर में जमकर हुई पेंचबाजी को भी नकारा नहीं जा सकता। प्रेमी युगल पतंगों के सहारे आंखों से भी पेंच लड़ाते नजर आये।