फर्रुखाबाद: नये जिलाधिकारी पवन कुमार मंगलवार को यहां पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। वर्तमान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सोमवार को अवकाश से वापस लौटकर चार्ज सीडीओ इश्वरी प्रसाद पाण्डेय को सौंप दिया है। श्री स्वामी मंगलवार को प्रात: जल्दी यहां से रवाना हो जायेंगे। नये जिलाधिकारी के पड़ोसी जनपद मैनपुरी का मूल निवासी होने व उनके पिता के यहीं तैनात रहने के चलते उनके आने का लोग उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
अवकाश पर गये जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी सोमवार को यहां वापस लौट आये हैं। उन्होंने यहां आकर अपना चार्ज मुख्यविकास अधिकारी आईपी पाण्डेय को सौंप दिया है। वह मंगलवार को प्रात: जल्दी यहां से लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे। नये जिलाधिकारी पवन कुमार को लाने के लिये सरकारी वाहन रवाना कर दिया गया है। उनके मंगलवार को यहां पहुंचने की संभावना है।
नये जिलाधिकारी पवन कुमार के आगमन को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्सुकता है। उल्लेखनीय है कि मात्र 38 वर्षीय पवन कुमार पड़ोसी जनपद मैनपुरी के रहने वाले हैं। उनके पिता डीपी सिंह यहीं पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर एसआईओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। बीएससी व एलएलबी पास एवं 2008 बैच के आईएएस अधिकारी पवन कुमार ने पड़ोसी जनपद बदायूं में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहली तैनाती से अपना कैरियर शुरू किया था।