किसी नेता के तहखाने में नहीं, नौजवानों के हाथ में है भविष्य की कुन्जी : सतीश दीक्षित

Uncategorized

sateesh dixit pd collegepd collegesateesh dixit pd college1sateesh dixit pd college3sateesh dixit pd college4फर्रुखाबाद: पीडी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, चेयरमैन श्रम संविदा बोर्ड सतीश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का भविष्य नेताओं के तहखाने में नहीं नौजवनों व छात्र छात्राओं के हाथों में है।

उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा बड़े ही पुण्य का काम है। छात्र छात्राओं की शिक्षा में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। देश के विकास की कुन्जी इन्हीं के हाथ में है। आने वाले समय में राजनीति गुन्डे नहीं करेंगे बल्कि यही छात्र छात्रायें ही करेंगे। आज सारी समस्याओं की जड़ जातिवाद व भेदभाव है। 2009 का लोकसभा चुनाव मात्र 13 प्रतिशत वोटों के बल पर जीता गया। लोग मतदान के दिन केन्द्र पर नहीं पहुंचते इसी बजह से ऐसे नेता सफल हो जाते हैं। जो नेता करोड़ों खर्च करके जीतता है वह विकास कार्य नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य किसी नेता के तहखाने में नहीं छात्र छात्राओं के भविष्य में छिपा है। भविष्य की कुन्जी नौजवानों के हाथ में है।

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया व सजीव माडल को देखकर सभी ने उत्साह व परिश्रम की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में डा0 विनोद यादव, डा0 अनिल यादव, इन्द्रमोहन, इंदु यादव ने सहयोग किया। महाविद्यालय में एमए व बीए गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा गृह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

[bannergarden id=”8″]

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आये सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार , एसडीएम भगवानदीन वर्मा, राकेश कुमार पटेल, विधायक विजय सिंह , दमयंती सिंह, मीना यादव, विश्राम सिंह यादव, कैप्टन छवि सूद ने गृह विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृपाल मिश्र वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा की गयी। कालेज के संस्थापक बाबू सिंह यादव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष डा0 अनीता यादव भी मौजूद रहीं। प्राचार्या डा0 प्रीती सिंह ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

डा0 अनार सिंह यादव, डा0 जितेन्द्र सिंह यादव, डा0 नागेन्द्र सिंह यादव ने माल्यार्पण व अभिनंदन किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा0 विनीता मिश्रा एवं डा0 रेखा मिश्रा ने भी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें डा0 दीप्ती मसीह, पूजा, इन्दू यादव, डा0 रेखा मिश्रा ने सहयोग किया।

कार्यक्रम का समापन विजय बहादुर सिंह पाल राज्य मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। संध्या यादव, कुमारी संध्या सक्सेना, स्नेह शर्मा, डा0 मधुवाला, अंजू वर्मा, डा0 मनीषा मिश्रा, डा0 सारिका गंगवार, मीना यादव, ज्योत्सना, गीता राठौर, ममता, रुचि, पी सिंह, प्रज्ञा बाजपेयी, शिवेन्द्र, सुपर्व प्रधान, आदेश चतुर्वेदी, संजय, राधाकृष्ण आदि मौजूद रहे।archana bajpai