फालोअप: आंत फटने से हुई थी अवनेन्द्र की मौत

Uncategorized

room singhफर्रुखाबाद: बीते सोमवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयांबूट निवासी सज्जन सिंह के 6 वर्षीय पुत्र अवनेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। हंगामा काटने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत की बजह आंत फटना बतायी गयी है।

विदित है कि कुइयांबूट निवासी सज्जन सिंह की पत्नी सुनीता अपनी सास धनकौर के साथ रेलवे रोड स्थित दुबे नर्सिंगहोम में अपने पुत्र अवनेन्द्र का इलाज करा रही थी। सोमवार को तबियत बिगड़ने पर उसने बच्चे को किसी अन्य डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर के अनुसार बच्चे को दवाई रिएक्शन कर जाने की बात कही गयी थी। अवनेन्द्र की मौत पर आक्रोषित हुए सज्जन सिंह के परिजन डा0 रवीन्द्र दुबे के रेलवे रोड स्थित अस्पताल में आ धमके थे और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर मारपीट कर दी थी। मारपीट के साथ ही परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी।

[bannergarden id=”8″]

शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अवनेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराया। डा0 आर सी सुन्दरम व डा0 बृजेश सिंह ने अवनेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवनेन्द्र की मौत इन्फेक्शन से आंत फट जाने से हुई बतायी गयी है। जिस जगह डा0 दुबे ने अवनेन्द्र के इंजेक्शन लगाया था उस जगह की खाल को भी जांच के लिए भेजा जायेगा। ऐतिहातन अवनेन्द्र का विसरा भी सुरक्षित कर लिया गया है।

इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अभी जानकारी नहीं हुई है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।