आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत करने पर बल,वार्ड अध्यक्षों को सौंपी जिम्मेदारियां

Uncategorized

aapफर्रुखाबाद: शहर के टाउन हाल पर आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिला संगठन को विस्तार प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें बार्ड व ब्लाक कमेटी अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

जिला संगठन में बार्ड कमेटी, ब्लाक कमेटी तथा ग्राम सभा को गठित करने का लक्ष्य बनाया गया तथा कुछ बार्डों जहां पर कमेटी का गठन हो चुका है की अधिकारिक घोषणा की गयी। बार्ड नम्बर 20 की कमेटी का गठन करके शहनवाज अली को बार्ड संयोजक नियुक्त किया गया। बार्ड नम्बर 9 के बार्ड संयोजक विनोद अग्निहोत्री, बार्ड 24 के बार्ड संयोजक सुनील शर्मा, मोहम्मदाबाद ब्लाक के संयोजक मनोज पाठक नियुक्त किये गये। इसी प्रकार छावनी क्षेत्र के सभी बार्डों की जिम्मेदारी दीपक कुमार, बार्ड 35 तथा ग्राम सोता बहादुरपुर की जिम्मेदारी इमरान अंसारी, बार्ड 15 की जिम्मेदारी शहनवाज अली को सौंपी। बार्ड 30 की सीवी तिवारी को, बार्ड 27 की आर डी कनौजिया को, बार्ड 14 की आरती सक्सेना, देवरामपुर ग्राम सभा की अतुल मिश्रा को, ग्राम सभा खगऊ, बघऊ एवं बक्सुरी की संतराम यादव तथा बार्ड 11 की जिम्मेदारी शमीम अंसारी ने ली। बैठक की अध्यक्षता अतुल शर्मा ने की।

[bannergarden id=”8″]

बैठक में दिये गये लक्ष्यों को पूरा करने का समय 17 फरवरी तक नियत किया गया तथा अगली बैठक 17 फरवरी को की जायेगी। जिसमें दोबारा समीक्षा होगी। बैठक के दौरान दीपक कुमार, शमीम अंसारी, शहनवाज अली, सीवी तिवारी, इमरान अंसारी, कमल अंसारी, हंसमुखी, सुनीता देवी, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।