शिक्षकों ने बीएसए से की बीएलओ ड्यूटी न लगाये जाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लगभग आधा सैकड़ा शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बैठक की, बैठक के बाद मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। शिक्षकों ने मांग की कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों की बीएलओ में ड्यूटी न लगायी जाये वहीं शिक्षकों का बकाया अवशेष भी जल्द भुगतान कराया जाये।

शिक्षकों ने कहा कि शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं कि अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी में न लगाया जाये। फिर भी बढ़पुर और कमालगंज के अध्यापकों को इस कार्य में लगाया गया। उन्हें तत्काल इस ड्यूटी से मुक्त कराया जाये। त्रुटिपूर्ण समायोजनों को निरस्त किया जाये तथा मध्य सत्र होने एवं अधिकांश अध्यापकों के बीएलओ ड्यूटी में लगे होने के कारण योगदान करने वाले समायोजित अध्यापकों के विरुद्व कोई कार्यवाही न की जाये। अध्यापकों की वरीयता सूची तत्काल जारी कर दिसम्बर माह में रिक्तियों के सापेक्ष प्रोन्नतियां की जायें। आकस्मिक अवकाश पूर्व में स्वीकृत कराने का प्रावधान खत्म किया जाये। 1 जनवरी 2006 से पूर्व अध्यापकों को देय 17140 मार्च 2010 से भुगतान किया गया था। जबकि स्वीकृत 2008 से हुआ था। दो वर्ष का अवशेष शीघ्र भुगतान किया जाये।

इस दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, ओमकार सिंह, राजीव कुमार गंगवार, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, अनिल कुमार वर्मा, वीरपाल सिंह चौहान, भारती मिश्रा, संजीव यादव, बसंतलाल, सोमेश कुमार, इमरान शेर, राकेश सिंह राठौर, रामदत्त राजपूत, प्रभात कुमार गंगवार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।