पायका केन्द्रों का सत्यापन पूर्ण न करने पर डीएम ने वेतन रोका

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान योजना पायका की शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्राम स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु फर्रुखाबाद के सात ब्लाकों में खेलकूद का जो सामान चयनित ग्रामों को दिया गया है उसका सत्यापन कार्य अभी तक पूर्ण न किये जाने के कारण जिले के समस्त जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों/

File Foto
File Foto

कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जिलाधिकारी डा0 मुथुकुमार स्वामी बी ने मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक रजिस्टर, अभिलेख तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से नहीं किया गया है एवं न ही भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वर्ष 2008_09  में

ग्रामों में खेलकूद कार्य किये गये हैं। इस सम्बंध में उन्होंने डीडीओ प्रहलाद सिंह को सात दिन के अंदर जांच करने के आदेश दिये। डा० स्वामी ने यह भी कहा कि सम्बंधित राशि का अगर कहीं दुरुपयोग किया गया है तो इसकी वसूली आर सी जारी कर करायें।

[bannergarden id”8″]

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने इस योजना से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे सात दिन के अन्दर जिन ग्रामों में यह योजना चालू रही है वहां के कार्यों का सत्यापन कर अपने हस्ताक्षर से तुरन्त सत्यापन आख्या भेजें।

बैठक में परियोजना निदेशक रामकृतराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी जैन बाबू कुशवाह समेत समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।