फर्रुखाबाद: छोटे छोटे जरदोजी कारीगरों को बैंक वित्तीय सहायता प्रदान कर ऋण सुलभ कराए, ताकि वह महाजनों के कर्ज से बच सके। उक्त निर्देश कार्यवाहक जिलाधिकारी आई पी पाण्डेय ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में बुधवार को कलेकट्रेट सभागार में बैंक अधिकारियों को दिये। उन्होंने आईआईए के डिप्टी चेयरमैन रोहित गोयल से कहा कि इस सम्बंध में इन छोटे जरदोजी व्यापारियों, कारीगरों की सोसाइटी बनाकर इनके उत्थान में योगदान करें।
श्री पाण्डेय ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक टी एन सिंह से कहा कि आपने औद्योगिक इकाइयों के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है कि नहीं। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कार्यवाहक जिलाधिकारी ने आदेशित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित दिनों में कोई भी इकाई जो रंगाई छपाई वस्त्रों के कार्य में लगी है नहीं चालू रहनी चाहिए।
उन्होंने रोहित गोयल से भी कहा कि प्रदूषण बोर्ड की सहमति और उनकी डिजाइन के अनुसार सभी छपाई उद्यमी एक बड़ा कामन प्लांट स्थापित करायें। गोयल ने बताया कि शीघ्र ही जमीन किसानों से क्रय करके वह छपाई उद्योग को शहर से बाहर ले जाने की कार्य व्यवस्था में लगे हैं। ट्रीटमेंट प्लांट भी लगवाया जायेगा।
इसके पूर्व जिला प्रबंधक उद्योग केन्द्र नीलम कुमार सिंह ने उद्यमियों की समस्याए जिनमें बिजली का लोड़ बढ़ना, औद्योगिक संस्थान में सफाई व्यवस्था, उद्यमियों के बैंकों में ऋणों की लम्बित समस्याएं इत्यादि के विषय में व्यापक चर्चा करते हुए उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला उद्योग केन्द्र खुला है। वहां पर लिखित रूप से समस्याएं प्रस्तुत करें यथा सम्भव उनका निदान कराया जाएगा।