फर्रुखाबाद: एक तरफ युवा महोत्सव के कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए आयोजक तैयारियों में जुटे थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ संगठनों के लोग दोपहर बाद ही मंच पर चढ़कर चेतावनी दे आये थे कि अगर कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो संगठन इस पर आंदोलित होंगे।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, नंदी सेना के विक्रांत अवस्थी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता दोपहर बाद ही सरस्वती भवन में हो रहे कार्यक्रम की मंच पर चढ़कर आयोजकों को चेतावनी दे आये थे कि अगर अश्लील कार्यक्रम हुआ तो अच्छा नहीं होगा। संगठन के नेताओं ने कहा कि युवा महोत्सव में मिस फर्रुखाबाद व मिस्टर फर्रुखाबाद के अलावा मिस उत्तर प्रदेश के रैम्प पर प्रदर्शन में जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। जिसकी समाज इजाजत नहीं देता।
दोपहर तकरीबन तीन बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जमकर कैटवाक भी किया। जिसके बाद संगठन के लोगों की तरफ से विक्रांत अवस्थी पुत्र अजय कुमार निवासी रायदीप चन्द्र ने कोतवाली फर्रुखाबाद में तहरीर दी कि युवा महोत्सव के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा पुत्र कालीचरन शर्मा निवासी स्टेट बैंक के पीछे महावीर गंज मिस फर्रुखाबाद व मिस्टर फर्रुखाबाद के नाम पर अश्लीलता परोस रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में लड़कियों ने ऐसे वस्त्र पहनकर कैटवाक किया जो समाज में अश्लीलता फैला रहे हैं। कार्यक्रम शुरू होने के बाद संगठन के लोग शहर कोतवाली पहुंचे व संदीप शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।लिखित रूप में तहरीर दी गयी। इस दौरान राजेश मिश्रा, अभिषेक त्रिवेदी, दीपक द्विवेदी एडवोकेट, विक्रांत अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि उन्हें तहरीय प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जायेगी। जांच में अगर दोष सिद्ध हुआ तो कार्यवाही होगी।