सना खान के सर सजा मिस यूपी का ताज, दिव्या यादव बनीं मिस फर्रुखाबाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों से चल रहे नौवें युवा महोत्सव के सोमवार को अंतिम दिन मिस व मिस्टर फर्रुखाबाद के अलावा मिस यूपी का चयन भी किया गया। जिसमें मिस यूपी का ताज सना खान के सर पर सजा तो वहीं मिस फर्रुखाबाद दिव्या यादव व मिस्टर फर्रुखाबाद सचिन मिश्रा के नाम रहा।

जनपद गोंडा के महाराजगंज निवासी सना खान ने विभिन्‍न जनपदों से आयी सुंदरियों को मात देकर मिस उत्‍तर प्रदेश का खिताब हासिल किया। मिस फर्रुखाबाद का ताज इस बार ग्राम खलवारा निवासी दिव्या यादव पुत्री दिनेश यादव के नाम रहा। जिन्हें पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल ने ताज पहनाया तो वहीं मिस फर्रुखाबाद की रेस में फर्स्ट रनर अप में चांदनी वारसी व द्वितीय रनर अप में खुशबू ने बाजी मारी। उत्तर प्रदेश सुन्दरी का ताज सना खान के सर सजा। वहीं फर्स्ट रन अप में ओसीन तिवारी व द्वितीय में भाग्य श्री अरोरा शामिल रहीं।

शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में आयोजित किये गये नौवें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने मिस फर्रुखाबाद, मिस्टर फर्रुखाबाद के अलावा मिस यूपी का ताज पहनने के लिए प्रतिभागियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। युवतियों ने विभिन्न प्रकार के फैशनेवल कपड़ों को पहनकर रैम्प पर कैटवाक कर जलवे बिखेरे। प्रतियोगिता में जनपद से ही नहीं दूर दराज से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  जहां आयोजकों के प्रश्नों के अलावा प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता आंकने के लिए मीडिया के सवालों का भी सामना करना पड़ा। जिसमें कुछ ही मीडिया के प्रश्नों का ठीक से उत्तर दे पाये।

दर्शकों का उत्साह उस समय देखने लायक था जब मिस फर्रुखाबाद के परिणाम की घोषणा की जा रही थी। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी लोगों में विजयी प्रतिभागियों का नाम जानने के लिए उत्सुक दिखी और कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दौर में प्रतिभागियों का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मिस्टर फर्रुखाबाद की पगड़ी सचिन मिश्रा पुत्र सुभाषचन्द्र मिश्रा निवासी सर्वोदय नगर के सर सजी। वहीं फर्स्ट रनर अप अविरल तिवारी व आजम अयाज द्वितीय रनर अप की श्रेणी में शामिल रहे।

दिव्या, आजम व अविरल को मिली दोहरी सफलता

युवा महोत्सव में दिव्या यादव ने दोहरी सफलता हासिल की। जहां एक तरफ उन्होंने मिस फर्रुखाबाद का ताज हासिल किया तो वहीं मिस माडल 2013 का ताज भी उन्हीं के नाम रहा। वहीं मिस्टर माडल में आजम अयाज ने सफलता हासिल की। आजम ने मिस्टर फर्रुखाबाद में भी द्वितीय रनर अप में जगह बनायी। वहीं अविरल तिवारी ने भी प्रथम रनर अप मिस्टर माडल के स्थान पर कब्जा किया। अविरल ने मिस्टर फर्रुखाबाद के प्रथम रनरअप की पगड़ी भी हासिल की।

कार्यक्रम में राशिद जमाल सिद्दीकी ब्लाक प्रमुख कमालगंज, अरशद जमाल सिद्दीकी, कार्तिकेय सिंह राठौर, अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा, डा0 भारत गौड़ के अलावा अभिनेत्री श्रुति व पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।