फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट चौकी के अन्तर्गत दीनदयाल बाग निवासी अविनाश वर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में उसके पक्ष में भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मैदान में आ गये हैं। संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर पीड़ित पक्ष की एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
रविवार दोपहर बाद हुए विवाद में जहां एक ओर अविनाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं दूसरी तरफ आरोपी पक्ष के साथ समझौता कराने के लिए कुछ चर्चित चेहरे घटियाघाट चौकी पर भीड़ लेकर पहुंच गये। जहां मौके को भांप प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएसी सहित मोर्चा जमा लिया। जिसके बाद घायल अविनाश शर्मा के पिता जितेन्द्र शर्मा कोतवाली पहुंचे। तभी पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव भी पहुंच गये और पीड़ित के पिता जितेन्द्र पर तहरीर न देने का दबाव डाला। लेकिन पीड़ित का पिता एफआईआर कराने पर अड़ गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने इससे पहले लोहिया पहुंचकर घायल अविनाश से बातचीत की। कोतवाली पहुंचने के बाद उन्होंने कोतवाल से कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है। बाद में पीड़ित के पिता की एफआईआर विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री अभिषेक त्रिवेदी द्वारा लिखवायी गयी। साथ में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी भी मौजूद थे। बाद में तहरीर को बदल कर दूसरी तहरीर लिखी गयी।
पुलिस ने नन्हें खां व अविनाश शर्मा के चाचा विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। देर शाम पुलिस ने दोनो का शंाति भंग में चालान कर दिया। फिलहाल पीड़ित पक्ष की एफआईआर पुलिस ने दर्ज नहीं की।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी।